2024 के आम चुनाव के बाद गैर-भाजपा संयुक्त मोर्चा सरकार बनाएगा : दानिश अली

बसपा सांसद दानिश अली ने दावा किया कि हवा का रुख बदलने लगा है और भाजपा के सहयोगी राजग को छोड़ रहे हैं और इसमें आने वाले दिनों में ‘‘तेजी’’ आने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दानिश अली ने कहा कि असम और पश्चिम बंगाल में भी भाजपा को तगड़ा झटका लगने वाला है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने रविवार को कहा कि गैर-भाजपा दलों का संयुक्त मोर्चा 2024 में केंद्र में सरकार बना सकता है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगले आम चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश, बिहार और कर्नाटक जैसे राज्यों में झटका लगेगा. रियाद में अप्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए अली ने कहा कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि 2024 के आम चुनाव के बाद केंद्र में एक ‘संयुक्त मोर्चा' सरकार बनेगी.

उन्होंने दावा किया कि हवा का रुख बदलने लगा है और भाजपा के सहयोगी राजग को छोड़ रहे हैं और इसमें आने वाले दिनों में ‘‘तेजी'' आने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद अली ने कहा, ‘‘पिछले चुनावों में भाजपा ने बिहार, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में लगभग सभी सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन अब स्थिति बदल रही है क्योंकि इन सभी राज्यों के साथ-साथ असम और पश्चिम बंगाल में भी भाजपा को तगड़ा झटका लगने वाला है.''

ये भी पढ़ें:

* ससुर मुलायम की सीट पर आमने-सामने होंगी दो बहुएं? क्या डिंपल के खिलाफ उतरेंगी अपर्णा यादव
* पूर्व BSP MLA के खिलाफ आयकर विभाग का बड़ा एक्शन, मीट फैक्ट्री समेत कई ठिकानों पर रेड
* राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद सहित अन्य मुजरिमों पर आरोप तय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात