बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग का पता लगाया

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में हीरानगर सेक्टर के पनसार क्षेत्र में एक अभियान के दौरान इस गुप्त सुरंग का पता चला

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के लिए बनाई गई सुरंग खोजी.
नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर पाकिस्तान द्वारा बनाई गई एक और भूमिगत सुरंग का शनिवार को पता लगाया. सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हीरानगर सेक्टर के पनसार क्षेत्र में सीमा चौकी पर एक अभियान के दौरान इस गुप्त सुरंग का पता चला.

पिछले 10 दस दिनों में बीएसएफ ने हीरानगर सेक्टर में इस तरह की दूसरी भूमिगत सुरंग का पता लगाया है. सांबा और कठुआ जिलों में पिछले छह महीनों में इस तरह की यह चौथी सुरंग है और बीते दशक में दसवीं है. गौरतलब है कि इसी सेक्टर के बोबियान गांव में 13 जनवरी को 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया गया था.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस नई सुरंग को पाकिस्तान की ओर से 150 मीटर लंबी और लगभग 30 फुट गहराई तथा तीन फुट व्यास वाली माना जा रहा है.
(इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Colorado के बाद सबसे अच्छा है राजगीर का सपोर्ट सेंटर: Coach Harendra Singh
Topics mentioned in this article