पंजाब के फिरोजपुर में BSF ने मार गिराए 2 संदिग्ध घुसपैठिये,चेतावनी के बाद भी बाड़ कर रहे थे पार

पंजाब के फिरोजपुर जिले के ठहकेलन बीओपी के पास 30 जुलाई को 8 बजकर 48 मिनट पर संदिग्ध हरकत दिखी. बीएसएफ जवानों की चेतावनी देने के बावजूद संदिग्ध आतंकियों ने बाड़ को पार करने की कोशिश की. बीएसएफ की फायरिंग में दो घुसपैठिए मारे गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BSF जवानों की चेतावनी के बावजूद नहीं माने संदिग्ध आतंकी
नई दिल्ली:

पंजाब में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा (Punjab International Border) को पार कर रहे दो संदिग्ध आतंकवादियों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मुस्तैद जवानों ने मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, पंजाब के फिरोजपुर जिले के ठहकेलन बीओपी के पास 30 जुलाई को 8 बजकर 48 मिनट पर संदिग्ध हरकत दिखी. बीएसएफ जवानों की चेतावनी देने के बावजूद संदिग्ध आतंकियों (Suspected Terrorist( ने बाड़ को पार करने की कोशिश की. बीएसएफ की फायरिंग में दो घुसपैठिए मारे गए. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब से लगी सीमा पर भी आतंकी घुसपैठ की फिराक में रहते हैं. 

पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से अक्सर मादक पदार्थ और हथियारों की खेप भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से भेजने की कोशिश रहती है. सीमा सुरक्षा बलों ने ड्रोन से ड्रग्स या हथियार भेजने की पाकिस्तान की ओर से हुईं कई कोशिशों को नाकाम किया है. जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के प्रयास नाकाम होने के बाद पाकिस्तान की ओऱ से पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हलचल बढ़ जाती है. हालांकि सतर्क सुरक्षाबलों ने उनकी इस साजिशों को सफल नहीं होने दिया है. 

Featured Video Of The Day
#BachpanManao Campaign Launch: बचपन को और यादगार बनाने की पहल
Topics mentioned in this article