BSF ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विकसित की जुगाड़ तकनीक, एक साथ 8 जवान ले रहे भाप

झारखंड के हजारीबाग स्थित बीएसएफ के मेरू कैंप में जवान गर्म वाष्प (स्टीम इनहेलेशन) के जरिये कोविड-19 के संक्रमणों को फैलने से रोकने की एक अभिनव तकनीक का सहारा ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BSF ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विकसित की जुगाड़ तकनीक, एक साथ 8 जवान ले रहे भाप
BSF
रांची:

कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के ऐसे खतरनाक दौर में जब ऑक्सीजन, दवाई और हॉस्पिटल में बेड को लेकर देश में हाहाकार मचा है, हमारे बीएसएफ के जवानों ने स्टीम लेने की एक नई तकनीक का ईजाद किया है. देखने मे आपको ये अजीब लग रहा होगा कि आख़िर बीएसएफ (BSF) के जवान भांप ले रहे हैं, लेकिन कहते है ना आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. कोरोना महामारी से निपटने में भाप लेना बहुत जरूरी है. लिहाजा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दिमाग लगाया और जुगाड़ तकनीक सहारा लिया और बन गया एक शानदार भाप लेने वाला 9Steam inhalation)यंत्र.

झारखंड के हजारीबाग स्थित बीएसएफ के मेरू कैंप में जवान गर्म वाष्प (स्टीम इनहेलेशन) के जरिये कोविड-19 के संक्रमणों को फैलने से रोकने की एक अभिनव तकनीक का सहारा ले रहे हैं. जीआई पाइप के माध्यम से एक चैनल के द्वारा  प्रेशर कुकर से एक बार में 6-8 जवान वाष्प ले रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया (Social Media) पर यह जुगाड़ू वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कूकर को एक पाइप से जोड़ा गया है. पाइप में जगह-जगह स्प्रे लगाए गए हैं. जहां फौजियों को स्टीम लेते देखा जा सकता है. कूकर को तेज आंच पर रखा गया है. फौजियों ने कूकर के सहारे स्टीम लेता देखा गया. यह कितना असरदार है, यह कहना तो मुश्किल है. लेकिन यूजर्स को यह जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement

बीएसएफ का कहना है कि यह बेहद सस्ता और कारगर यंत्र है वाष्प लेने का. इसको कहीं भी लगाकर एक साथ तमाम लोगों द्वारा वाष्प ली जा सकती है. सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने भी इसे खूब पसंद किया है. इसे बीएसएफ के अन्य शिविर और टुकड़ियों में भी प्रयोग में लाया जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Weather Alert: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, 42 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट | Hamaara bharat
Topics mentioned in this article