पाकिस्तान तस्करी और निगरानी के लिए कर रहा है ड्रोन का इस्तेमाल : BSF

बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि पश्चिमी मोर्चे (पाकिस्तानी सीमा) पर 2019 में 167 बार ड्रोन देखे गए थे, जबकि 2020 में इस मोर्चे पर 77 बार ड्रोन देखे गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक राकेश अस्थाना.
बेंगलुरु:

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान सीमा पर निगरानी करने और हथियारों, विस्फोटकों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बहुत प्रभावी ढंग से ड्रोन का उपयोग कर रहा है. अस्थाना ने एयो इंडिया 2021 प्रदर्शनी में औद्योगिक संस्था एफआईसीसीआई द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में कहा कि पश्चिमी मोर्चे (पाकिस्तानी सीमा) पर 2019 में 167 बार ड्रोन देखे गए थे, जबकि 2020 में इस मोर्चे पर 77 बार ड्रोन देखे गए.

उन्होंने कहा कि ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और नशीले पदार्थ गिराने की घटनाएं हुई हैं, खासकर पंजाब और जम्मू सेक्टर में.

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का जवान शहीद

वहीं, एक अन्य खबर के मुताबिक भारत सरकार एक हजार फुट से नीचे के वायुक्षेत्र में ड्रोन के परिचालन के लिए निजी हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) को कार्य करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है. यह जानकारी नागर विमानन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी. नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव अम्बर दुबे ने कहा, ‘ड्रोन एटीसी को यूटीएम (मानवरहित यातायात प्रबबंधन) कहा जाएगा और यह मानवयुक्त यातायात प्रबंधन के साथ समन्वय करेगा, जो मौजूदा समय में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का संप्रभु कार्य है.'

बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग का पता लगाया

एएआई मंत्रालय के अधीन कार्य करता है और भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी मानवयुक्त विमानों के परिचालन का प्रबंधन करता हैं. यात्री विमान सामान्य तार पर करीब 30 हजार की फुट की ऊंचाई से गुजरते हैं. एरो इंडिया 2021 में फिक्की द्वारा आयोजित सत्र में दुबे ने कहा, ‘एक हजार फुट से नीचे का हवाई क्षेत्र ड्रोन विमानों के परिचालन का मुख्य क्षेत्र है. उसके लिए हमारे पास निजी एटीसी की प्रणाली हो सकती है, जिसका प्रबंधन निजी ऑपरेटर करेंगे.'

Video : पाक की साजिश का पर्दाफाश, कठुआ में LoC के पास 20 फुट गहरा सुरंग मिला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
TG से पूछें, 50,000 रुपये के अंदर Best New Smartphone? | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article