बीएसएफ-बीजीबी के बीच दिन और रात दोनों समय एक साथ समन्वित गश्त पर सहमति बनी

बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के चार दिवसीय सीमा समन्वय सम्मेलन में भारत-बांग्लादेश सीमा पर दोनों के बीच दिन और रात दोनों समय एक साथ समन्वित गश्त करने सहित सीमा पार अपराधों की जांच के लिए सूचना साझा करने और सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकाता:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के चार दिवसीय सीमा समन्वय सम्मेलन में भारत-बांग्लादेश सीमा पर दोनों के बीच दिन और रात दोनों समय एक साथ समन्वित गश्त करने सहित सीमा पार अपराधों की जांच के लिए सूचना साझा करने और सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षकों और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के क्षेत्रीय कमांडरों के बीच चार दिवसीय सीमा समन्वय सम्मेलन रविवार शाम से शुरू हुआ और यह 16 नवंबर तक चलेगा.

बीएसएफ की ओर से जारी एक प्रेस वक्तव्य के मुताबिक, बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने अपने एजेंडा बिंदुओं को साझा किया. इस बैठक में एक समन्वित सीमा प्रबंधन योजना से संबंधित मामले पर भी चर्चा की जा रही है, जिसमें दिन और रात दोनों के दौरान एक साथ समन्वित गश्त, खुफिया जानकारी साझा करना, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और सभी स्तरों पर बैठकों की आवृत्ति में वृद्धि शामिल है.

बीएसएफ के बयान में यह भी कहा गया है कि बैठक के दौरान प्रभावी सीमा प्रबंधन के लिए आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. गौरतलब है कि बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल लगभग 2,216.7 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं.

ये भी पढें:-
Twitter को खरीदने के बाद काम के बोझ से परेशान हुए Elon Musk
कर्मचारी ने बॉस को भेजा त्यागपत्र, पढ़ने के बाद आप कहेंगे- ऐसे कौन रिजाइन करता है भाई?

रमिजोरम के हनाठियाल जिले में पत्‍थर की खदान धंसने से हादसा, 12 मजदूर फंसे | पढ़ें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: समझिए बजट से हुई बचत का पैसा कहां जाएगा | Budget Analysis | Income Tax Slab