अभी मार्च का महीना खत्म भी नहीं हुआ है कि दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के हिस्सों में तेजी से गर्मी बढ़ रही है. इतना ही नहीं बुधवार को दिल्ली का इस साल का सबसे गर्म दिन था यानी बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तरपश्चिम भारत में इस साल दोगुना हीटवेव की चेतावनी दी है. वहीं आज भी लोकसभा और राज्यसभा में बजट सत्र चलेगा. इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशों से इंपोर्ट होने वाली कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ऐसे में देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
शिमला: भाजपा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
शिमला: भाजपा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, राज्य सरकार पर जनविरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया.
सरकारी स्कूल के छात्रों को NEET-25-CUET UG-25 की तैयारी के लिए मुफ्त ऑनलाइन कक्षाएं देने के लिए BIG के साथ दिल्ली सरकार ने किया समझौता
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूल के छात्रों को NEET-25 और CUET UG-25 की तैयारी के लिए मुफ्त ऑनलाइन कक्षाएं प्रदान करने के लिए BIG (NSDC इंटरनेशनल, कौशल मंत्रालय, भारत सरकार और फिजिक्स वाला लिमिटेड की एक संयुक्त पहल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
भुवनेश्वर: सदन से 14 कांग्रेस विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओडिशा विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
भुवनेश्वर: सदन से 14 कांग्रेस विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओडिशा विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया; पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया.
झारखंड बीजेपी ने रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद विधानसभा परिसर में हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन किया
झारखंड भाजपा विधायकों ने रांची में भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद विधानसभा परिसर में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन किया. झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा, "आज बुलाया गया बंद सफल रहा."
तेलंगाना: स्पेशल टास्क फोर्स ने ओडिशा के कालीकोट से अवैध गांजा व्यापार में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया
तेलंगाना: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ओडिशा के कालीकोट इलाके में अवैध गांजा व्यापार में शामिल एक महिला संगीता साहू को गिरफ्तार किया है.साहू, जिसे गीता साहू के नाम से भी जाना जाता है, तेलंगाना में कई मामलों में वांछित थी, जिसमें धूलपेट में पांच मामले और सिकंदराबाद रेलवे पुलिस स्टेशन में एक मामला शामिल है. नंद्याला अंजी रेड्डी के नेतृत्व में एसटीएफ टीम को साहू को पकड़ने के लिए ओडिशा भेजा गया था, जो कई सालों से गिरफ्तारी से बच रही थी.
तेलंगाना: हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने निवेश धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में अमरनाथ सिंह और रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया
तेलंगाना: हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने कथित व्यापार और निवेश धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में अमरनाथ सिंह और रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी भारत भर में 17 मामलों और तेलंगाना में एक मामले में शामिल हैं.
आईएएस संजीव हंस से जुड़े मामले में पटना में प्रवर्तन निदेशालय 6-7 जगहों पर चला रहा तलाशी अभियान
अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस संजीव हंस से जुड़े मामले में पटना में 6-7 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. रिश्वतखोरी के आरोप में सरकारी अधिकारियों और इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए जा रहे हैं और उन्हें जब्त किया जा रहा है.
मुंबई: भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में 17 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
मुंबई: भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस फिलहाल उनसे आगे की जांच कर रही है क्योंकि वे भारतीय नागरिक होने का सबूत नहीं पाए.
रांची: बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या पर जेएमएम नेता ने कहा, 'इसपर राजनीति क्यों की जा रही है?'
रांची, झारखंड: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा, "उनकी हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है और इस कठिन समय में उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले. लेकिन, इस कठिन समय में भी राजनीति करना समझ से परे है. हमें रांची पुलिस को उनकी तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी के लिए धन्यवाद देना चाहिए... यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा... (एनडीए द्वारा) राजनीति क्यों की जा रही है? हमने आपका शासन देखा है, हमने आपके शासन के दौरान अपने कई नेताओं को खो दिया है... अब वे विपक्ष में हैं तो कुछ भी बोल रहे हैं..."
बीजेपी ने आज रांची में बंद का ऐलान किया
बीजेपी ने आज रांची में बंद का ऐलान किया है. बीजेपी नेता की हत्या के विरोध में यह बंद बुलाया गया है. बता दें कि बुधवार को बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या हुई थी. बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. इसके बाद हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन करेगी.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी आज बड़ा प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी आज बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. बीजेपी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रही है. जानकारी के मुताबिक यह प्रदर्शन विधानसभा के नजदीक चौड़ा मैदान पर दोपहर 12 बजे किया जाएगा. सरकार के खिलाफ विधानसभा का करेगी घेराव, प्रदेश में कानून व्यवस्था, भू माफिया, स्क्रैप माफिया, ट्रांसफर माफिया, वन माफिया राज जैसे बड़े मुद्दों पर होगा बीजेपी आज उग्र प्रदर्शन करेगी. भाजपा के हिमाचल प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज इसमें शामिल होंगे.
बजट सत्र: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने "उच्च न्यायपालिका में विसंगतियों" पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
संसद का बजट सत्र: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने "उच्च न्यायपालिका में कथित विसंगतियों" पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
तमिलनाडु: श्रीलंकाई नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ रहे 11 मछुआरों को पकड़ा और जांच के लिए कांगेसंथुरई ले गई
तमिलनाडु: रामेश्वरम मछुआरा संघ के मुताबिक श्रीलंकाई नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ रहे एक नाव में सवार तमिलनाडु के 11 मछुआरों को पकड़ा और जांच के लिए उन्हें कांगेसंथुरई नौसेना शिविर ले गई.
जम्मू से श्रीनगर जा रही सड़क परिवहन निगम की बस पलटने से हादसा, 12 यात्री घायल
जम्मू से श्रीनगर जा रही राज्य सड़क परिवहन निगम (SRTC) की बस बनिहाल काजीगुन नवयुग सुरंग में पलट गई, जिससे कम से कम 12 यात्री घायल हो गए. कई घायलों को काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचाव अभियान जारी है.