4 days ago
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के मुंबई में कुणाल कामरा द्वारा अपने शो में किए गए एक मजाक को लेकर मामला बेहद गंभीर हो गया है. इसी बीच कामरा ने अपनी स्टेटमेंट भी जारी कर दी है और कहा है कि वह इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे. कुणाल कामरा ने अपनी स्टेटमेंट में यह भी कहा कि जिस वेन्यू पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है, उस जगह का उनकी स्टेटमेंट से कोई लेना देना नहीं है. वो जगह केवल एक प्लेटफॉर्म है. इतना ही नहीं कुणाल कामरा ने यह भी कहा कि वह इस मामले के शांत होने तक अपने बिस्तर के नीचे छिपकर नहीं बैठेंगे और साथ ही कानूनी कार्रवाई में पूरी तरह समर्थन देंगे. इसके अलावा आज दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली का बजट पेश करेंगी. इसके अलावा बिहार में 12वीं का बोर्ड रिजल्ट भी आज सामने आने वाला है. ऐसे में देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों से अपडेटिड रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें. 

Mar 25, 2025 14:42 (IST)

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी

ओडिशा: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी. 

Mar 25, 2025 14:12 (IST)

कठुआ: दूसरे दिन भी सानियाल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी

कठुआ, जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने लगातार दूसरे दिन भी हीरानगर के सानियाल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी रखा. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जवानों ने रविवार रात सानियाल हीरानगर के सामान्य इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. 

Mar 25, 2025 13:27 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार मामले से जुड़े लोगों और गवाहों को दी गई CRPF सुरक्षा वापस लेने के दिए निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार मामले से जुड़े लोगों/गवाहों को दी गई सीआरपीएफ सुरक्षा वापस लेने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने इस बात पर गौर किया है कि इस मामले में दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. हालांकि, कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पीड़िता को दी गई सीआरपीएफ सुरक्षा जारी रहेगी.

Mar 25, 2025 13:06 (IST)

बिहार की पूर्व सीए राबड़ी देवी ने अन्य आरजेडी नेताओं के साथ मिलकर ओबीसी आरक्षण को लेकर दिया धरना

पटना, बिहार: बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने अन्य आरजेडी नेताओं के साथ बिहार विधानसभा के बाहर राज्य में ओबीसी के लिए 65% आरक्षण की मांग को लेकर धरना दिया. 

Mar 25, 2025 12:57 (IST)

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बारामुल्ला के सांसद इंजीनियर राशिद की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बारामुल्ला के सांसद इंजीनियर राशिद की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया जिसमें हिरासत पैरोल पर चल रहे संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी गई थी.

Mar 25, 2025 12:22 (IST)

कुणाल कामरा विवाद: 'सस्ती लोकप्रियता के लिए आरोप लगाने वालों को सजा मिलनी चाहिए' - दिनेश शर्मा

दिल्ली: कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "उन्होंने नाम नहीं लिया, बल्कि सभी को गाली दी. जनता मूर्ख नहीं है. जो लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए आरोप लगाते हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए."

Advertisement
Mar 25, 2025 10:59 (IST)

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने उच्च न्यायपालिका में कथित अनियमितताओं पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने उच्च न्यायपालिका में कथित अनियमितताओं पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया. नोटिस में कहा गया है, "इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए, मैं सरकार से इन घटनाओं के संबंध में सदन में एक व्यापक बयान देने का आग्रह करता हूं. यह मामला राष्ट्रीय महत्व रखता है क्योंकि यह सीधे तौर पर हमारी न्यायिक प्रक्रियाओं की अखंडता और निष्पक्षता से संबंधित है."

Mar 25, 2025 10:51 (IST)

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा जिले में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. 

Advertisement
Mar 25, 2025 09:57 (IST)

बेंगलुरु: कारोबारी लोकनाथ सिंह की हत्या मामले में यशस्विनी और उसकी मां हेमा बाई गिरफ्तार

बेंगलुरु, कर्नाटक: यशस्विनी (21) और उसकी मां हेमा बाई (37) को उसके पति और रियल एस्टेट कारोबारी लोकनाथ सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक का कथित तौर पर विवाहेतर संबंध था. तलाक की भी बात चल रही थी. लोकनाथ सिंह ने अपनी सास और पत्नी को धमकाया था. धमकाने के बाद दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची थी. 

Mar 25, 2025 09:18 (IST)

तेलंगाना: एसएलबीसी सुरंग अभियान- बचाव दल को सुरंग में मिला एक और शव

नागरकुरनूल, तेलंगाना: एसएलबीसी सुरंग अभियान- बचाव दल को आज सुबह एसएलबीसी सुरंग के अंदर एक और शव मिला है. शव फंस गया है, और टीमें उसे निकालने के लिए काम कर रही हैं. 

Advertisement
Mar 25, 2025 09:17 (IST)

केरल: 24 वर्षीय महिला इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी मेघा पेट्टा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मृत पाई गई

केरल: 24 वर्षीय महिला इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी मेघा सोमवार को पेट्टा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मृत पाई गई. मेघा मूल रूप से पथानामथिट्टा के कूडल की रहने वाली थी, जो पेट्टा के पास पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही थी. पेट्टा पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह एक संदिग्ध आत्महत्या का मामला है. ट्रेन के लोको पायलट ने पुलिस को बताया कि उसने एक महिला को रेलवे ट्रैक पर कूदते देखा. पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिवार को सौंप दिया गया.

Mar 25, 2025 09:00 (IST)

खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को भेजा समन

खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन भेजा. मामले की जांच के लिए उपस्थित होने के लिए सम्मन भेजा गया गया है. खार पुलिस की एक टीम कल कुणाल कामरा के घर गई थी, जहां उनके माता-पिता रहते हैं, और समन की एक प्रति उनके घर पहुंचा दी गई है. कुणाल कामरा महाराष्ट्र से बाहर हैं, इसलिए यह समन उन्हें व्हाट्सएप पर भी भेजा गया है. 

Advertisement
Mar 25, 2025 08:34 (IST)

कठुआ: सुरक्षा बलों ने लगातार दूसरे दिन भी सानियाल में जारी रखा तलाशी अभियान

कठुआ, जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने लगातार दूसरे दिन भी हीरानगर के सानियाल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी रखा. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जवानों ने रविवार रात सानियाल हीरानगर के सामान्य इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. 

Mar 25, 2025 08:32 (IST)

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में लगाए गए शेड

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को धूप से राहत दिलाने के लिए शेड लगाए गए. 

Mar 25, 2025 08:09 (IST)

न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया

न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के पश्चिमी तट पर आज सुबह 07.13 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. 

Mar 25, 2025 07:28 (IST)

यूपी: पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा भाड़े के हत्यारों से कराई गई एक व्यक्ति की हत्या मामले में दो लोग गिरफ्तार

यूपी: पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा भाड़े के हत्यारों द्वारा व्यक्ति की हत्या मामले में औरैया के एसपी अभिजीत आर शंकर ने कहा, "...पुलिस को 19 मार्च को एक घायल व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित की पहचान दिलीप यादव के रूप में हुई थी. इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. ऑपरेशन त्रिनेत्र में लगाए गए कैमरों के जरिए हमने रामजी नागर नामक व्यक्ति की पहचान की. हमने उसकी तलाश के लिए टीमें लगाईं और उसे और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमें यह भी पता चला कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों का एक और सहयोगी अनुराग यादव मृतक दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव के साथ पिछले चार सालों से रिलेशनशिप में था. यह भी पता चला कि प्रगति यादव के निर्देश पर अनुराग यादव ने पूरी हत्या की योजना बनाई थी. अनुराग ने रामजी नागर से 2 लाख रुपये में सौदा किया था. हम साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं..."

Mar 25, 2025 07:25 (IST)

बिग बॉस कन्नड़ फेम विनय गौड़ा और रजत किशन को एक वीडियो में चाकू दिखाने की शिकायत के लिए गिरफ्तार किया गया

डीसीपी पश्चिम बेंगलुरु एस गिरीश ने बताया कि बिग बॉस कन्नड़ फेम विनय गौड़ा और रजत किशन को आर्म्स एक्ट, 1959 (U/s-25(1B)(B)); भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 (U/s-270, r/w 3(5)) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया, जब दोनों के खिलाफ एक वीडियो में चाकू दिखाने की शिकायत दर्ज की गई. 

Featured Video Of The Day
Jaipur Protest: तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर हंगामा, सड़क पर उतरे लोग | Rajasthan News