एक ओर पूरे भारत में भारत बंद का आयोजन किया गया है तो वहीं आज बिहार में भी बिहार बंद का आयोजन किया गया है. दरअसल, बिहार बंद का आयोजन एसआईआर के खिलाफ किया गया है. इस दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के साथ राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन 9 जुलाई 2025 को पटना में राज्यव्यापी चक्का जाम का नेतृत्व करेगा. इसमें कथित रूप से हाशिए के मतदाताओं को निशाना बनाने के लिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध किया जाएगा. देश और दुनिया की अन्य बड़ी खबरों के साथ बनें रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़ रहें.
LIVE UPDATES:
टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने ममता बनर्जी से मुलाकात की
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समूह के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि के साथ चंद्रशेखरन ने राज्य सचिवालय नबन्ना में बनर्जी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य में निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई.
मुंबई में अब ट्रैफिक पुलिस नहीं कर सकेगी मनमानी, ई-चालान की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, जानें नया नियम
वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनमाने तरीके से ई-चालान जारी करने की प्रक्रिया पर अब लगाम लगाई गई है. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान जारी करते वक्त पुलिसकर्मियों को भी अब नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. दरअसल, अब ट्रैफिक पुलिस अपने निजी मोबाइल से वाहनों की तस्वीरें खींचकर मनमर्जी से ई-चालान नहीं बना सकेगी.
मुंबई ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अपर पुलिस महानिदेशक प्रवीण साळुंखे ने इस संबंध में सख्त आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब से ट्रैफिक पुलिसकर्मी केवल ई-चालान सिस्टम से ही फोटो क्लिक कर चालान बनाएंगे. निजी मोबाइल से खींची गई तस्वीरों के आधार पर चालान जारी करना अब पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
पिछले कई महीनों से वाहन चालकों और ट्रैफिक से जुड़ी संस्थाओं की तरफ से यह शिकायत की जा रही थी कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने मोबाइल फोन से एक साथ कई गाड़ियों की तस्वीरें खींच लेते हैं और फिर सुविधानुसार बाद में उन पर चालान थोप देते हैं. कई बार इस प्रक्रिया में गलती भी हो जाती है या मनमानी देखने को मिलती है.
इस मुद्दे को लेकर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर की बैठक में ट्रैफिक संगठनों ने खुलकर नाराज़गी जताई थी. इसके बाद पुलिस विभाग ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नियमों में सख्ती की है.
अब से ट्रैफिक पुलिस को चालान के लिए केवल अधिकृत ई-चालान सिस्टम का ही इस्तेमाल करना होगा. प्राइवेट मोबाइल का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है. आदेश का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र के वर्धा में बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत
महाराष्ट्र के वर्धा में बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है. बिजली का ये तार टूट कर गिरा हुआ था, दोपहर दो बजे खेत जाते समय बिजली के इस टूटे तार के संपर्क में आते ही हादसा हुआ.
किसान का नाम प्रदीप उगेमुगे, उनका शव बिजली वितरण कार्यालय ले जाया गया, कार्यालय में लगभग 2 घंटे तक शव पड़ा रहा, लोगों में न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.
परिवार का आरोप है कि वर्धा के बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मौत हुई.
बिहार में विपक्ष के बंद का ट्रेनों पर पड़ा असर
बिहार में विपक्ष के बंद का ट्रेनों पर असर पड़ा है. दानापुर और समस्तीपुर मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित हुईं.
ECR के अनुसार, करीब 15 ट्रेन इस प्रदर्शन से विभिन्न स्टेशनों पर प्रभावित हुईं हैं.
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस 63262 बक्सर-फतुहा मेमू
12333 विभूति एक्सप्रेस
63214 आरा-पटना मेनू
94803 नमो भारत एक्सप्रेस
13211 जोगबनी-दानापुर एक्स
63378 सहरसा-लहेरियासराय मेमू
12565 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
12565 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
13185 गंगा सागर एक्सप्रेस 14673 शहीद एक्सप्रेस
26502 वंदे भारत एक्सप्रेस
76258 सहरसा-पूर्णिया डेमू
63379 लहेरियासराय-सहरसा मेमू
उत्तराखंड मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.
देहरादून में भारी बारिश के चलते कल स्कूलों की छुट्टी में है.
कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी कर दी गई है.
अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक कल रांची में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक कल रांची में होगी.
बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस मौके पर वर्ष 2023 में परिषद की 26वीं बैठक में लिए गए निर्णय और उसके एक्शन टेकन रिपोर्ट समेत कई अहम विषयों पर चर्चा होगी.
इस बैठक में कल 68 लोग हिस्सा लेंगे, जिनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा के अलावा मुख्य सचिव अलका तिवारी गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत कई अधिकारी शामिल होंगे.
बिहार सरकार के दो मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी भी इसमें हिस्सा लेंगे. उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा और मंत्री मुकेश महालिंग भी भाग लेंगे, जबकि पश्चिम बंगाल से मंत्री चंद्रिका भट्टाचार्य बैठक में शामिल होंगे. बैठक दिन की 11:00 से रांची के रेडिशन ब्लू होटल में शुरू होगी.
बता दें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक में झारखंड सरकार केंद्र के समक्ष अपनी कई मांगें रखेगी. इनमें केंद्र से बकाया राशि की मांग, विशेष केंद्रीय अनुदान की मांग, एसआरइ फंड बहाली की मांग, बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ लंबित मामलों पर चर्चा और 26वीं बैठक की प्रगति रिपोर्ट (एटीआर) की समीक्षा की जायेगी.
महाराष्ट्र में स्मार्ट पोस्टपेड बिजली मीटरों के ज़रिए बिजली बिल में 10 प्रतिशत की छूट
महाराष्ट्र में स्मार्ट पोस्टपेड बिजली मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है. इस योजना के तहत 27,826 फीडर मीटर और 38 लाख उपभोक्ता मीटर लगाए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद को बताया कि इन उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के घंटों के दौरान बिजली बिल में 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पहली बार बिजली की दरें कम हो रही हैं.
सदस्य मिलिंद नार्वेकर ने इस संबंध में एक दिलचस्प सुझाव प्रस्तुत किया. इस संबंध में हुई महाराष्ट्र विधान परिषद में चर्चा में सदस्य श्री एडवोकेट अनिल परब और प्रवीण दरेकर ने भाग लिया.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश के लगभग सभी राज्य स्मार्ट पोस्टपेड मीटर लगा रहे हैं और इस योजना के लिए महाराष्ट्र को केंद्र सरकार से 29 हज़ार करोड़ रुपये मिले हैं. स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टेंडर जारी किया गया था, जिसमें से चार अलग-अलग कंपनियों को काम दिया गया है. हमारे राज्य में बिजली की दरें अन्य राज्यों की तुलना में कम हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्मार्ट पोस्टपेड मीटर लगाना अनिवार्य नहीं है और चूंकि इन मीटरों में प्रत्येक यूनिट की गणना स्वचालित है, इसलिए बिजली बिलों में वृद्धि की आशंका का कोई कारण नहीं है.
मेरठ में जमीन पर कब्जा दिलाने गई पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पर पथराव
मेरठ में जमीन पर कब्जा दिलाने गई पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पर छत से पथराव कर दिया गया. महिलाओं ने भी जमकर हंगामा किया और बुलडोजर के आगे लेट गई.
महिलाओं ने बुलडोजर का रास्ता रोक दिया और जब पानी में खड़ी महिलाओं को पुलिस मौके से हटाने पहुंची तो छत से पथराव कर दिया गया. कई पुलिस वाले बाल-बाल बचे. मामला मेरठ के जानी थाना इलाके के जानी कला गांव का है. यहां अमीन नाम और नवा नाम के शख्स के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. कोर्ट ने अमीन के पक्ष में फैसला किया तो राजस्व विभाग और पुलिस अमीन को जमीन पर कब्जा दिलाने बुलडोजर लेकर पहुंची थी, तभी नवा पक्ष की तरफ से आई महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया और बुलडोजर के आगे लेट गई, इसके बाद पथराव हो गया. टीम को पीछे हटना पड़ा. नवा पक्ष ने भी तीन को अपने पक्ष में हुए फैसले के कागजात दिखाए थे.
हिमाचल के कैबिनेट मंत्री ने कंगना रनौत पर कसा तंज
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से सांसद कंगना रनौत पर हिमाचल के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने तंज कसा है. हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्र मंडी का दौरा करने के बाद कंगना के बयानों पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि रियल लाइफ झांसी की रानी बनने के लिए मुंह में पूरे 32 दांत चाहिए. रील लाइफ़ में सब नकली होता है. चुनाव के वक्त तो वो कह रही थीं कि मुझे जीता दो मैं ये कर दूंगी, वो कर दूंगी. अब संसद में रिलीफ़ मैन्यूल बढाने की बात क्यों नहीं करती?
स्टारलिंक को भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा शुरू करने की अनुमति
भारत के अंतरिक्ष नियामक इन-स्पेस ने अरबपति उद्योगपति एलन मस्क की स्टारलिंक को देश में उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने का लाइसेंस प्रदान किया है. भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसने ‘स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस’ को भारत में ‘स्टारलिंक जेन1 कॉन्स्टेलेशन’ क्षमता के प्रावधान को सक्षम करने की मंजूरी दे दी है.
महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक; विपक्ष के सभी सुझाव शामिल – राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे
महाराष्ट्र विधानसभा में आज राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक पर विचार के लिए नियुक्त संयुक्त चिकित्सा समिति की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस रिपोर्ट में विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा दिए गए सभी सुझावों को शामिल किया गया है.
बावनकुळे ने बताया कि समिति की पाँच बैठकें हुईं, जिनमें विधेयक के मसौदे पर गहन चर्चा की गई. विपक्ष की ओर से प्राप्त सभी सुझावों को गंभीरता से लिया गया और आवश्यकतानुसार उनमें बदलाव किए गए.
उन्होंने कहा, इस विधेयक का उद्देश्य राज्य के नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है, और इसे समावेशी दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया है.
संयुक्त समिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सदस्य शामिल थे. विपक्ष की ओर से इस विधेयक की कुछ धाराओं पर सवाल उठाए गए थे, विशेषकर नागरिक स्वतंत्रता, पुलिस अधिकारों के प्रयोग और जांच प्रक्रिया को लेकर बावनकुळे ने बताया कि इन सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद सहमति बना ली गई है.
हिमाचल में जुलाई में 23 फ़ीसदी से ज़्यादा बरसे बादल, आने वाले दिनों में भी ख़राब रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में भी मौसम ख़राब बने रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रहेगी. इनमें सबसे ज़्यादा प्रभाव मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में देखने के लिए मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि जुलाई में राज्य में 23 फ़ीसदी ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. उन्होंने बारिश के दौरान लोगों से एहतियात बरतने और स्थानीय प्रशासन की एडवाइज़री पर ध्यान देने की भी अपील की शिमला मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई इलाकों में फ़्लैश फ़्लड और भूस्खलन की संभावना भी बढ़ जाएगी. दिन भर की बारिश चंद घंटों में हो जाना चिंता का विषय है. इस पर मौसम विज्ञान केंद्र नज़र बनाए हुए है.
भिवंडी शहर के पिरानी पाडा इलाके में 30 साल पूरी बिल्डिंग की छत गिरने से 3 लोग घायल
भिवंडी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. पिरानी पाडा इलाके में एक ग्राउंड प्लस एक मंज़िला इमारत की छत का मलबा गिरने से घर में मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन घायलों में एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को भिवंडी के इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली उच्च न्यायालय ने फरवरी 2020 के दंगों में कथित साजिश के यूएपीए मामले में शरजील इमाम, उमर खालिद की जमानत याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा.
वडोदरा पुल मामला: नौ शव बरामद
गंभीरा पुल के ढहने से महिसागर नदी में गिरे एक ट्रक को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं. ताज़ा जानकारी के अनुसार, अब तक नौ शव बरामद किए जा चुके हैं और लगभग नौ घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए मॉनसून सत्र में लोक सभा में सरकार ला सकती है प्रस्ताव
जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए मॉनसून सत्र में लोक सभा में सरकार ला सकती है प्रस्ताव. सरकार को विपक्षी दलों ने समर्थन का भरोसा दिया. लोक सभा में प्रस्ताव के लिये कम से कम सौ सांसदों के हस्ताक्षर ज़रूरी . प्रस्ताव पर सांसदों के हस्ताक्षर कराने शुरू किए. विपक्ष के सांसद भी करेंगे प्रस्ताव पर हस्ताक्षर. प्रस्ताव आने के बाद गठित होगी जाँच समिति.
सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक होगी
सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक होगी. पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच ये बैठक आज शाम 4 बजे होगी. यह बैठक केंद्र सरकार की मौजूदगी में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल करेंगे. यह बैठक सुप्रीम कोर्ट में 13 अगस्त को होने वाली सुनवाई से पहले दोनों राज्यों के बीच सहमति बनाने की कोशिश.
आवारा कुत्ते का आतंक, 10 को काटा
महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले के मनोरा कस्बे में मंगलवार(कल) दोपहर एक आक्रामक आवारा कुत्ते ने करीब 10 लोगों को खदेड़कर काट लिया. इसमें दो को गंभीर जख्म लगें हैं, जिसमें एक महिला और बच्चा शामिल है. बाकी आठ लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में डर का माहौल बना हुआ है, प्रशासन से इस आवारा कुत्ते को पकड़ने की गुज़ारिश की गई है. नगरपालिका की टीम कुत्ते की तलाश कर रही है
रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक जिम में आग लग गई
छत्तीसगढ़: रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक जिम में आग लग गई. पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को और फैलने से पहले ही काबू कर लिया. घटना के समय जिम में कोई मौजूद नहीं था. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आग का कारण शॉर्ट-सर्किट हो सकता है: रायपुर पुलिस
राहुल गांधी के खिलाफ पिछले साल उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए भाषण को लेकर दर्ज शिकायत पर दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पिछले साल उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए भाषण को लेकर दर्ज शिकायत की दिल्ली पुलिस जांच रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि भारतीय कानून के तहत कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रभावित क्षेत्र , मंडी के बगसायड, थुनाग व अन्य क्षेत्रों का दो दिवसीय दौरा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रभावित क्षेत्र , मंडी के बगसायड, थुनाग व अन्य क्षेत्रों का दो दिवसीय दौरा.
आलिया भट्ट की कंपनी से 76 लाख रुपये से अधिक की राशि चुराकर फ़रार हुई वेदिका प्रकाश शेट्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट की एक्स असिस्टें वेदिका प्रकाश शेट्टी को धोखाधड़ी के आरोप में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, वेदिका शेट्टी आलिया भट्ट की कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खाते से 76 लाख रुपये से अधिक की राशि चुराकर फरार हो गई थी.
वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल पादरा में ढह गया
वडोदरा, गुजरात: वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल पादरा में ढह गया; स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद.
दिल्ली कैंट इलाके से 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए
दिल्ली कैंट इलाके से 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं. 2023 में अवैध तरीके से बांग्लादेश आए थे. पहले बिहार में रहे थे तो ईट भट्टे में काम करते थे लेकिन मालिक ने नौकरी से निकाला तो दिल्ली आ गए. इनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद हुए हैं. इन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया चल रही है.
बिहार में सुबह 6 बजे से ही सड़क पर उतरे बंद समर्थक, जगह-जगह चक्का जाम
- दरभंगा स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन को बंद समर्थकों ने रोका
- बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली लाइफ लाइन कही जाने वाली महात्मा गाँधी सेतु पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है..
- भोजपुर जिले के बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति ट्रेन को रोका गया.
- जहानाबाद - बंद समर्थकों ने काको मोड़ को जाम कर दिया, राजद, माले और कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह बंद करवा रहे हैं.
बिहार: गठबंधन द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' के समर्थन में महागठबंधन के नेताओं ने टायर जलाए और सड़कें जाम कीं
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ गठबंधन द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' के समर्थन में महागठबंधन के नेताओं ने टायर जलाए और सड़कें जाम कीं. पटना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के मनेर विधानसभा क्षेत्र से दृश्य.
रांची: झारखंड हाईकोर्ट लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने की याचिका पर आज सुनवाई करेगा
रांची: झारखंड हाईकोर्ट लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने की याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
राहुल गांधी विपक्ष के मार्च में शामिल होने के लिए सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेंगे
राहुल गांधी विपक्ष के मार्च में शामिल होने के लिए सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेंगे. यह मार्च आयकर गोलंबर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक जाएगा.
हाजीपुर में बिहार बंद का दिख रहा असर
वोटर लिस्ट वेरीफिकेशन चुनाव आयोग के खिलाफ में सुबह-सुबह बिहार के हाजीपुर में बिहार बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. यहां इंडिया गठनबंधन ने एसआईआर के ख़िलाफ बिहार बंद का आयोजन किया है. हाजीपुर पटना महात्मा गांधी सेतु मुख्य मार्ग के गर्दनिया चौक पर RJD ने अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बंद को लेकर महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है,लोग पैदल चल रहे हैं.