5 hours ago
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14-16 मार्च को असम का दौरा करेंगे, जिसके दौरान वह ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के वार्षिक सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. गृह मंत्री 14 मार्च को जोरहाट पहुंचेंगे. गृह मंत्री अन्य कार्यक्रमों के लिए असम लौटने से पहले 15 मार्च को मिजोरम का भी दौरा करेंगे. किसानों के एक समूह ने मंगलवार को परियोजना के लिए 2010 में अधिग्रहित अपनी जमीन के मुआवजे को लेकर यहां प्रदर्शन करते हुए एक औद्योगिक मॉडल टाउनशिप का निर्माण कार्य रोक दिया. पुलिस ने इसके बाद महिलाओं सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. 

Mar 12, 2025 14:54 (IST)

बीजेपी सरकार आते ही बन गई बात, एलजी के खिलाफ लंबित मामले वापस लेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सरकार और एलजी ऑफिस/केंद्र सरकार के बीच सामान्य होने लगा है, दिल्ली सरकार ने कई अदालती मामलों को वापस लेना शुरू कर दिया है.

वापस लिए जाने वाले प्रमुख मामले:

  • डीईआरसी चेयरमैन विवाद (एससी) 
  • दिल्ली दंगों में वकीलों की नियुक्ति (डीएचसी)
  • विदेशों में शिक्षक प्रशिक्षण पर एलजी की राय को चुनौती देना (एससी)
  • दिल्ली जल बोर्ड के लिए फंडिंग का मुद्दा (एससी)
  • यमुना प्रदूषण पर एलजी द्वारा उच्च स्तरीय समिति (एससी)

Mar 12, 2025 14:48 (IST)

ये सिर्फ़ मेरा सम्मान नहीं है, 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है...; मॉरीशस के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी

 पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं मॉरीशस के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. यह सिर्फ़ मेरा सम्मान नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. यह भारत और मॉरीशस के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के प्रति श्रद्धांजलि है... यह वैश्विक दक्षिण की साझा आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है. मैं इस पुरस्कार को पूरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं. मैं इसे आपके पूर्वजों को समर्पित करता हूं जो सदियों पहले भारत से मॉरीशस आए थे..."

Mar 12, 2025 14:27 (IST)

भारत और मॉरीशस ने 8 एमओयू पर किए हस्ताक्षर, रणनीतिक, आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की उपस्थिति में बुधवार को आठ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। ये अपराध जांच, समुद्री यातायात निगरानी, ​​बुनियादी ढांचा कूटनीति, वाणिज्य, क्षमता निर्माण, वित्त और महासागर अर्थव्यवस्था सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं. संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला.

पीएम मोदी ने कहा, "भारत-मॉरीशस का सबंध, केवल हिंद महासागर से नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है, हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति की राह पर एक दूसरे के साथी हैं, प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है, रक्षा हो या शिक्षा, स्वास्थ्य हो या स्पेस हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। पिछले दस वर्षों में हमने अपने संबंधों में कई नए आयाम जोड़े हैं."

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत मॉरीशस में संसद की नई बिल्डिंग बनाने में सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि यह 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' की ओर से मॉरीशस को भेंट होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अगले पांच वर्षों में भारत में मॉरीशस के 500 सिविल सर्वेंट को को ट्रेनिंग दी जाएगी. हमारे बीच लोकल करेंसी में आपसी व्यापार का सेटलमेंट करने पर भी सहमति बनी है."

पीएम मोदी ने मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे दोबारा मॉरीशस के नेशनल डे पर आने का अवसर मिल रहा है. इसके लिए मैं प्रधान मंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम जी और मॉरीशस सरकार का आभार व्यक्त करता हूं.

Mar 12, 2025 14:23 (IST)

गैंगस्टर अमन के एनकाउंटर के बाद पुलिस का ऑपरेशन, 3 शूटर गिरफ्तार, 30 पर FIR

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद उसके गैंग के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया है. झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर गैंग के 30 गुर्गों के खिलाफ बीएनएस की धारा 111 के तहत एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए राज्य में कई स्थानों पर रेड डाली जा रही है. बुधवार को रांची पुलिस ने गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया। इनमें अजय सिंह, समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली और वसीम अंसारी शामिल हैं. इन पर रांची और हजारीबाग कोयला खनन क्षेत्रों में अमन साहू के इशारे पर आतंक मचाने और फायरिंग के आरोप हैं.

Mar 12, 2025 13:58 (IST)

विकास ने नए द्वार खोलेगा...; एमपी का बजट पेश होने पर सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश का बजट आज पेश किया गया.  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "यह 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का अब तक का ऐतिहासिक बजट है, जिसमें सभी वर्गों के लिए पर्याप्त धनराशि रखी गई है...यह मध्य प्रदेश में विकास के लिए सभी द्वार खोलेगा..."

Mar 12, 2025 13:30 (IST)

औरंगजेब को लेकर दिए विवादित बयान मामले में अबू आज़मी मारी लाइन्स पुलिस स्टेशन पहुंचे

औरंगजेब को लेकर दिए विवादित बयान मामले में अबू आज़मी मारीं लाइन्स पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं. कल अबू आजमी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई सेशन्स कोर्ट का रुख किया था आजमी ने अग्रीम ज़मानत (ABA) के लिए सेशन्स कोर्ट का रुख किया था. पिछले दिनों अबू आजमी ने विधानसभा के परिसर मे औरंगजेब को लेकर विवादित बयान दिया था जिसका विरोध सभी दल के नेता ने किया था.

अबू आजमी के बयान के बाद मुंबई पुलिस ने BNS की धारा 299, 302 , 356 (1), 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था. ABA के दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अबु आज़मी को 20 हजार का साल्वेंट स्युरिटी बांड देने को कहा. उन्हें जांच अधिकारी के सामने 12,13 और 15 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 1 के बीच उपस्थित रहने को कहा गया. इसके अलावा उन्हें सबूतों से छेड़छाड़ ना करने को भी कहा गया है.

Advertisement
Mar 12, 2025 13:28 (IST)

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स से हुए डिस्चार्ज

उपराष्ट्रपति को आज एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जगदीप धनखड़ को कार्डियक संबंधित बीमारी के बाद 9 तारीख को एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार उपराष्ट्रपति की स्थिति  अब बेहतर है, उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है.

Mar 12, 2025 12:48 (IST)

हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है...; मॉरीशस में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पोर्ट लुइस में कहा, "भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है. हम आर्थिक और सामाजिक प्रकृति की राह पर एक दूसरे के साथी है... प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है."

Advertisement
Mar 12, 2025 11:50 (IST)

संभल जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद की कमेटी को मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया कि रंगाई-पुताई सिर्फ मस्जिद की बाहरी दीवारों पर ही की जा सकती है. इसके अलावा, हाईकोर्ट ने कहा कि बाहरी दीवारों पर लाइटिंग भी लगाई जा सकती है, लेकिन यह काम किसी भी ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना किया जाना चाहिए.

मस्जिद कमेटी ने यह याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने रंगाई-पुताई कराने की अनुमति मांगी थी. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने एक सप्ताह के भीतर इस कार्य को कराने का आदेश दिया और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

यह आदेश इस तर्क पर आधारित है कि मस्जिद की बाहरी दीवारों का सौंदर्यीकरण किया जा सकता है, बशर्ते इसमें कोई संरचनात्मक बदलाव न किया जाए या किसी ऐतिहासिक ढांचे को नुकसान न पहुंचे.

इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मस्जिद की रंगाई-पुताई करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था. जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष ने रंगाई-पुताई की मांग की थी. दरअसल, मस्जिद कमेटी की तरफ से इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका में उन्होंने मस्जिद में रंगाई-पुताई कराने की इजाजत मांगी थी, जिस पर हाई कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से रिपोर्ट पेश करने को कहा था

Mar 12, 2025 10:37 (IST)

दिल्ली में प्रदर्शन से पहले क्या बोलीं आप नेता आतिशी

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "भाजपा के लोगों, PM मोदी ने दिल्ली की जनता से बहुत वादे किए थे. 8 मार्च तक 2500 रुपये देने का वादा जुमला निकला, अब होली तक दिल्ली की हर महिला को मुफ्त सिलेंडर मिलना था. होली में 2 दिन बचे हैं और दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि उन्हें मुफ्त सिलेंडर कब मिलेगा... आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में महिलाएं भाजपा के झूठे वादों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं, अब सिर्फ दो दिन बचे हैं और भाजपा ने अपना वादा पूरा नहीं किया."

Advertisement
Mar 12, 2025 10:29 (IST)

आज पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

आज पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी. होली पर दिल्ली में भाजपा सरकार द्वारा फ्री सिलेंडर न देने के विरोध में AAP प्रदर्शन करेगी. दिल्ली में कुल 40 जगह आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन होगा.

Mar 12, 2025 10:27 (IST)

महाराष्ट्र: ठाणे में रिश्वत लेते दो अधिकारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ठाणे में सरकारी एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना (आईटीडीपी) के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी की ठाणे इकाई में शिकायत दर्ज होने के बाद मंगलवार को वरिष्ठ लिपिक हरीश मराठे (47) और कनिष्ठ लिपिक हेमंत किरपाण (39) को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Mar 12, 2025 10:20 (IST)

होली से पहले यूपी पुलिस ने निर्देश जारी किए

होली से पहले यूपी पुलिस ने निर्देश जारी किया, "त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू न होने दी जाए. सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाए जाएं...असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. पिछले वर्षों में होली से जुड़े विवादों और मामलों की समीक्षा कर उसके अनुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए."

Mar 12, 2025 09:38 (IST)

हरियाणा: सिरसा में नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी

हरियाणा: सिरसा में नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है. सिरसा DSP विकास कृष्ण ने कहा, "सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है, 600 कर्मियों को तैनात किया गया है. अभी मतगणना का दूसरा दौर चल रहा है."

Mar 12, 2025 08:44 (IST)

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने विनिर्माण क्षेत्र के संकट पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने विनिर्माण क्षेत्र के संकट और चीन के साथ व्यापार घाटे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.

Mar 12, 2025 07:30 (IST)

संयुक्त राष्ट्र ने सीरियाई सरकार और कुर्दिश फोर्स के बीच समझौते का स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले सप्ताह देश के तटीय क्षेत्र में हिंसक वृद्धि के बाद सीरियाई अंतरिम सरकार और कुर्द नेतृत्व वाली सेनाओं के बीच हुए समझौते का संयुक्त राष्ट्र ने स्वागत किया है.

Mar 12, 2025 07:29 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14-16 मार्च को करेंगे असम का दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14-16 मार्च को असम का दौरा करेंगे, जिसके दौरान वह ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के वार्षिक सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. गृह मंत्री 14 मार्च को जोरहाट पहुंचेंगे. 

Featured Video Of The Day
Airtel-Starlink Deal: क्या स्टारलिंक से भारत में Internet की Speed बढ़ जाएगी? | NDTV India