47 minutes ago
नई दिल्ली:

इस बार मॉनसून में बादल जमकर बरस रहे हैं और लगभग रोजाना ही बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर के भी कई हिस्सों में पिछले एक हफ्ते से लगभग रोज ही बारिश हो रही है. हालांकि, शनिवार रात को केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी, बिहार और राजस्थान के कई हिस्सों में भी बारिश हुई. इतना ही नहीं यूपी के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है और ऐसे में योगी सरकार द्वारा टीम 11 का निर्माण किया गया है. यह टीम बारिश प्रभावित इलाकों पर नजर रख रही है और काम कर रही है. इसके अलावा बिहार में भी वोटर लिस्ट को लेकर छिड़ा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा था कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. जिस पर इलेक्शन कमीशन ने बाद में लिस्ट में उनका नाम दिखा दिया था. देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से अपडेटिड रहने के लिए हमारे इस ब्रेकिंग लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

Aug 03, 2025 23:38 (IST)

मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें ग़ाज़ीपुर की जिला पुलिस ने लखनऊ के दारूलशफा से गिरफ्तार किया है. ग़ाज़ीपुर में उमर कि ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का केस दर्ज है. उसी केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. कल ग़ाज़ीपुर कोर्ट में उमर को पेश किया जाएगा.

Aug 03, 2025 23:13 (IST)

हल्द्वानी-भुजीयाघाट के पास बहे दोनों युवकों को किया रेस्क्यू

हल्द्वानी-भुजीयाघाट के पास बहे दोनों युवकों को रेस्क्यू कर लिया गया है. काठगोदाम पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू किया. सीओ नितिन लोहनी खुद मौजूद रहे. घायल दोनों युवकों को अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गए.

Aug 03, 2025 22:37 (IST)

ओडिशा के सुंदरगढ़ में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में रेलवे ट्रैकमैन की मौत, एक अन्य घायल

राउरकेला पुलिस ज़िले (आरपीडी) के बलांग पुलिस क्षेत्र में रविवार सुबह माओवादियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के रेलवे ट्रैक पर फटने से एक रेलवे ट्रैकमैन की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

Aug 03, 2025 22:37 (IST)

सीबीआई ने मुंबई में तैनात कस्टम सुपरिटेंडेंट को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सहार एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, मुंबई में तैनात कस्टम विभाग के एक सुपरिटेंडेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उस पर एक कस्टम हाउस एजेंट फर्म से 10 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और लेने का आरोप है, ताकि उनके कार्गो की क्लीयरेंस में कोई दिक्कत न हो. सीबीआई ने इस मामले में आरोपी कस्टम अधिकारी और कुछ अज्ञात सरकारी व निजी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी अधिकारी हर आयातित सामान के किलो के हिसाब से ₹10 की दर से रिश्वत की मांग कर रहा था, अपने लिए और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर भी. शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब रिश्वत देने से इनकार किया गया, तो आरोपी अधिकारी ने धमकियां दीं और जानबूझकर सामान की क्लीयरेंस रोक दी.

Aug 03, 2025 22:35 (IST)

इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का सदस्य दोषी करार, 15 साल की सज़ा

मुंबई की एनडीपीएस कोर्ट ने एक बड़े फैसले में अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के सदस्य और दक्षिण अफ्रीकी नागरिक मपोमा जोसेफ लेमाओ को हेरोइन तस्करी के मामले में दोषी ठहराया है. कोर्ट ने उसे 15 साल की कठोर कैद और ₹1.50 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है.

Aug 03, 2025 22:34 (IST)

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक घर से 2 नाइजीरियन की लाश मिली

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक घर से 2 नाइजीरियन की लाश मिली है. शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. रविवार दोपहर में को पुलिस को जानकारी मिली थी. रात में पार्टी के दौरान ज्यादा नशा करने की वजह से मौत बताई जा रही है..असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी. मृतक जोसेफ और चिबिटर्न बुराड़ी में रहते थे..बीती रात वो बुराड़ी से डाबड़ी इलाके में आये थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Aug 03, 2025 21:36 (IST)

दिल्ली के चांद बाग में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट

दिल्ली के चांद बाग में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की घटना हुई है. वारदात की सूचना थाना दयालपुर में दर्ज कराई गई. पीड़ित सादिक  दुकान में ग्राहक को सामान दिखा रहा था. इसी दौरान 4–5 हथियारबंद बदमाश दुकान में घुसे. बदमाशों ने दुकान का शटर नीचे कर दिया. उन्होंने बंदूक की नोक पर कैश और ज्वेलरी लूटी. 40 लाख से ज्यादा की लूट हुई है. ग्राहक से भी लूटपाट की गई है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया. थाना दयालपुर में केस दर्ज हुआ है. जांच जारी है.

Aug 03, 2025 21:34 (IST)

इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का सदस्य दोषी करार, 15 साल की सज़ा

मुंबई की एनडीपीएस कोर्ट ने एक बड़े फैसले में अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के सदस्य और दक्षिण अफ्रीकी नागरिक मपोमा जोसेफ लेमाओ को हेरोइन तस्करी के मामले में दोषी ठहराया है. कोर्ट ने उसे 15 साल की कठोर कैद और ₹1.50 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है.

यह मामला 12 अप्रैल 2022 का है, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की मुंबई ज़ोनल यूनिट ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेमाओ को रोका था. जांच में उसकी चेक-इन लगेज के अंदर बने विशेष तहखानों में 3.980 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी. NCB की जांच में खुलासा हुआ कि यह तस्करी दक्षिण अफ्रीका और तंज़ानिया में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ी हुई थी. मामले में ड्रग बरामदगी, फॉरेंसिक पुष्टि और गवाहों की गवाही के आधार पर कोर्ट ने दोषी को सजा सुनाई.

Advertisement
Aug 03, 2025 20:23 (IST)

जमुई: बारिश में बहा घनश्याम स्थान मंदिर जाने वाली पुलिया

जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत में तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. रविवार को घनश्याम स्थान मंदिर जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया पानी की तेज धार में बह गया. इस घटना का वीडियो स्थानीय युवकों ने अपने मोबाइल से बनाया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लगातार बारिश के कारण जिले के अधिकांश इलाकों में पानी जमा हो गया है.

Aug 03, 2025 19:55 (IST)

भीमताल में हल्द्वानी सलडी मार्ग कुछ समय के लिए बंद रहा

भीमताल में तेज बरसात के चलते हल्द्वानी सलडी मार्ग कुछ समय के लिए बंद हो गया. मौसम विभाग द्वारा तेज बरसात का अलर्ट उत्तराखंड के कई हिस्सों में जारी किया है. देर रात से ही पहाड़ों में बरसात जारी है. दिन के समय तेज बरसात होने के कारण भीमताल सलड़ी मार्ग में मालवा आ गया, जिस कारण मार्ग कुछ घंटे के लिए बाधित हो गया. वहीं दोनों ओर लंबी वाहनों की कतार देखने को मिली. 

Advertisement
Aug 03, 2025 17:21 (IST)

शिमला के धामी में कार पर गिरी चट्टान, 1 युवक की मौत 2 अन्य गंभीर रूप से घायल

शिमला के धामी की चलहाहल पंचायत के पास ग्यासी माता मंदिर के नजदीक गाड़ी पर पहाड़ से चट्टान गिरने के कारण एक युवक अमन ठाकुर उम्र (38) वर्ष की मौत हो गयी. 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जेसीबी की मदद से गाड़ी को खाई से निकाला गया.

Aug 03, 2025 17:10 (IST)

अमित शाह कल बंगाल के भाजपा सांसदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह कल राष्ट्रीय राजधानी में एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करेंगे. बंगाल के सभी सांसदों और राज्य भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. सूत्रों ने यह भी बताया कि अमित शाह बंगाल के नेताओं को एसआईआर के कार्यान्वयन जैसे बंगाल के मुद्दों पर संबोधित करेंगे.

Advertisement
Aug 03, 2025 17:08 (IST)

हिमाचल प्रदेश के NH 707 पर भारी भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश के  NH 707 पर भारी भूस्खलन हुआ है. लैंडस्लाइड के नेशनल हाईवे बन्द हो गया है. इससे नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. पोंटा साहिब , देहरादून, सहारनपुर जाने वाली सेब किसानों के किसानों की सेंकडों गाड़ियां फंसी हुई हैं. 

Aug 03, 2025 16:11 (IST)

दिल्ली में ट्रक जमीन में धंस गया

मध्य जिला नबी करीम के कुतुब रोड नीम वाला चौक पर एक ट्रक जमीन में धंस गया. लगातार दिल्ली में हो रही बारिश के चलते यह वाकया सामने आया. गनीमत इस बात की रही की ट्रक पलटा नहीं, यदि ट्रक पलट जाता तो यह गंभीर हादसे में तब्दील भी हो सकता था. जिस कुतुब रोड पर यह ट्रक धंसा है, यह रोड सदर बाजार की तरफ जाता है. इस सड़क पर काफी भीड़भाड़ रहती है. गनीमत रही कि यह ट्रक पलटा नहीं वरना गंभीर हादसा हो सकता था.

Aug 03, 2025 15:56 (IST)

लेवड़ा नदी के उफान पर आने से बाजपुर में बाढ़

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से  जनपद उधम सिंह नगर के  बाजपुर के लोगों के लिए एक बार फिर आफत बनकर सामने आ रही है. जहां बारिश के पानी से लेवड़ा नदी उफान पर पहुंच गई है ओर नदी के पानी से नैनीताल रोड ओर वार्ड नंबर 13 सहित अन्य क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. नैनीताल मार्ग पर जलभराव से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां हो रही है तो वही लोगों के घरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस, प्रशासन ओर एनडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है.

Aug 03, 2025 15:55 (IST)

FIR से गरमाया कबूतरखाना विवाद! हाई कोर्ट सख्त

दादर कबूतरखाने में कबूतरों को दाना डालने पर FIR दर्ज होने के बाद विवाद तेज हो गया है। हाई कोर्ट ने BMC को BNS की धाराओं में कार्रवाई का आदेश दिया है.कबूतरों से बीमारियां फैलने के खतरे को कोर्ट ने गंभीर माना है. BMC ने साइट को ढकना शुरू किया, लेकिन ट्रस्ट और लोगों के विरोध से कार्रवाई रुकी. ट्रस्ट ने नायर हॉस्पिटल की रिपोर्ट पेश कर दावों को चुनौती दी है। क्या परंपरा बचेगी या कानून सख्ती से चलेगा? अगली सुनवाई 7 अगस्त को है.

Aug 03, 2025 14:24 (IST)

गोंडा में 11 लोगों की मौत पर सीएम योगी ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Aug 03, 2025 14:24 (IST)

मुंबई लोकल में महिला डिब्‍बे में चढ़ा और करने लगा अश्‍लीलता

मुंबई में मीरा भयंदर और वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा शराब के नशे में लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में महिलाओं के साथ अभद्रता करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में, वसई रोड रेलवे पुलिस ने संबंधित पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 74 (महिलाओं की सीमा का उल्लंघन) और धारा 351(2) (धमकी और जबरदस्ती) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. 

Aug 03, 2025 14:24 (IST)

इंस्टाग्राम पर लड़की की अश्लील तस्वीरें भेजकर युवक कर रहा था ब्लैकमेल

दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो एक लड़की की अश्लील फोटो और वीडियो उसके भाई को भेजकर परिवार को ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी लड़की का जानकार ही निकला और उसका मकसद लड़की को मानसिक रूप से परेशान कर अपनी निजी मांगें पूरी कराना था.

Aug 03, 2025 10:00 (IST)

पुणे के यवत गांव में आज भी कर्फ्यू, हालात काबू में

पुणे के दौंड तहसील के यवत गांव में बीते शुक्रवार दोपहर को अचानक माहौल बिगड़ गया था, लेकिन आज हालात काबू में हैं. यवत गांव में जगह-जगह पर पुलिस तैनात है और आज भी यवत गांव में कर्फ्यू  है. शुक्रवार को जिस युवक ने सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट डाली, उस सय्यद नाम के आरोपी को पुलिस ने उसी दिन हिरासत में लिया था. यवत पुलिस ने उसे दौंड अदालत में पेश किया, तो अदालत ने उसे 5 अगस्त तक पुलिस की हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं. यवत पुलिस थाने में इस घटना को लेकर अब तक 6 एफआईआर दर्ज की हैं. 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दौंड अदालत ने उन्हें 6 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस की छह टीमें इस पर काम कर रही हैं.

Aug 03, 2025 09:46 (IST)

बदमाशों ने डिक्की तोड़कर लाखों की आभूषण उड़ाए

बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी मुख्य बाजार से बदमाशों ने डिक्की तोड़कर लाखों की आभूषण उड़ा लिये. घटना कांटी थाना क्षेत्र के नगर परिषद कांटी पुराना चौक की हैं. कांटी थाना क्षेत्र के साइन निवासी चंदन कुमार की गाड़ी की डिक्की से बदमाशों ने लाखों की ज्वैलरी चुरा ली. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना को एक बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने अंजाम दिया.

Aug 03, 2025 09:43 (IST)

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत इन राज्‍यों को नई ट्रेनों की सौगात

गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र को आज नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भावनगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना.

-भावनगर और अयोध्या के बीच चलेगी नई साप्ताहिक ट्रेन

-रीवा और पुणे के बीच नई ट्रेन सेवा

-जबलपुर और रायपुर को जोड़ने के लिए एक नई ट्रेन की शुरुआत

-कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

-रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की रहेगी उपस्थित

-एक साथ तीन नई गाड़ियों की होगी शुरुआत

Aug 03, 2025 09:40 (IST)

सात जुलाई को दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक

इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक सात जुलाई को दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक में एसआईआर और उप राष्ट्रपति चुनाव जैसे मुद्दों पर हो सकती है. बैठक के बाद डिनर का भी आयोजन किया गया है. आठ अगस्त को इंडिया गठबंधन के सांसद संसद भवन से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च निकालेंगे. 

Aug 03, 2025 08:33 (IST)

तमिल एक्टर, कॉमेडियन, संगीतकार एस. कृष्णमूर्ति का चेन्नई में निधन हो गया

तमिल अभिनेता, कॉमेडियन, संगीतकार और टेलीविजन आर्टिस्ट एस. कृष्णमूर्ति, जिन्हें पेशेवर रूप से माधवन बॉब के नाम से जाना जाता था, का शनिवार रात चेन्नई में निधन हो गया.

Aug 03, 2025 08:18 (IST)

ग्रेटर न्यूयॉर्क में आया 3.0 तीव्रता का भूकंप

2 अगस्त को स्थानीय समयानुसार 22:18:52.4 बजे ग्रेटर न्यूयॉर्क क्षेत्र, एनजे में रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने इसकी जानकारी दी.

Aug 03, 2025 07:43 (IST)

ओडिशा के पुरी में जिंदा जलाई गई 15 वर्षीय लड़की की मौत पर उठ रहे सवाल

लड़की ने शनिवार को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 9 जुलाई की सुबह अज्ञात बदमाशों ने उसे अगवा कर जला दिया था. कांग्रेस और बीजद नेताओं ने कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Aug 03, 2025 07:30 (IST)

दिल्ली: बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव

दिल्ली: बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव.

Featured Video Of The Day
Varanasi Flood: मणिकर्णिका घाट डूबा, चिता जलाने तक की जगह नहीं | Ground Report | Monsoon