मेरे पति को मर्द पसंद हैं... बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा के गृह क्लेश की पूरी कहानी

Sweety Boora vs Deepak Hooda: इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में स्वीटी बूरा ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Sweety Boora Deepak Hooda Dispute: मेरे पति को मर्द पसंद हैं... इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने बुधवार को यह सनसनीखेज आरोप अपने पति और कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा पर लगाया है. हरियाणा के इन दो स्टार खिलाड़ियों की गृहस्थी में मचा क्लेश बीते कई दिनों से सुर्खियों में है. मामला अब पुलिस थाने पर पहुंच चुका है. सोशल मीडिया पर स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के बीच चल रहे इस विवाद से जुड़ी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन दोनों के बीच चल रहे विवाद की पूरी कहानी क्या है, आइए जानते हैं.

दीपक हुड्डा ने पत्नी और उनके परिजनों पर लगाया मारपीट का आरोप

हरियाणा के कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा के बीच का विवाद बीते दिनों तब तेज हुआ जब पूर्व कबड्डी कैप्टन दीपक हुड्डा ने थाने में शिकायत कर स्वीटी बूरा और उनके मामा और पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है.

महिला थाने में दीपक हुड्डा के साथ मारपीट का मामला

दीपक हुड्डा का आरोप है कि हिसार महिला थाने में उसकी पत्नी इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने उनके साथ मारपीट की. स्वीटी के मामा और पिता पर भी मारपीट के आरोप लगाए गए हैं. दोनों पक्षों को धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

मारपीट का वीडियो भी हुआ था वायरल 

दोनों पक्षों में विवाद हो गया और हाथापाई हो गई. दीपक हुड्डा सदर थाने में पहुंच गए और अपनी शिकायत दर्ज कराई. मामले में हिसार सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दीपक हुड्डा ने अपनी शिकायत में कहा कि 25 फरवरी को थाने में स्वीटी बूरा ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.

15 मार्च को थाने में पति-पत्नी के बीच धक्का-मुक्की

मामले में पूछताछ के लिए मुझे 15 मार्च को हिसार महिला थाने में बुलाया गया. इस दौरान दूसरे पक्ष से स्वीटी बूरा और उसके परिजनों को भी बुलाया गया था. इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की गई. थाना प्रभारी कार्यालय में मौजूद थे. इसी दौरान मेरे और स्वीटी के बीच कहासुनी हो गई. दोनों में धक्का मुक्की हो गई. 

इस पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी सीमा ने कहा कि दीपक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. सदर पुलिस ने दीपक की शिकायत के आधार पर स्वीटी बूरा, पिता और मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

स्वीटी बूरा ने दर्ज करवाया है दहेज प्रताड़ना का केस

इससे पहले बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा पर दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं के तहत महिला थाना में केस दर्ज करवाया था. दूसरी ओर दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी बूरा पर रोहतक थाना में केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने रोहतक में दर्ज केस को महिला थाना हिसार में ट्रांसफर कर दिया था.

Advertisement

पति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने पर क्या बोलीं स्वीटी बूरा

थाने में पति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पति कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा और एसपी हिसार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बूरा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि उनके वीडियो को तोड़-मरोड़कर वायरल किया गया है. बूरा ने कहा कि थाने में और भी बातें हुई थीं, लेकिन वीडियो में वह दिखाया नहीं गया. 

Advertisement



हिसार एसपी ने थाने के वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया

स्वीटी बूरा ने आगे कहा कि मेरे पास न्यूज वालों के काफी फोन आ रहे हैं. मैंने बोला था कि एसपी हिसार दीपक के साथ मिला हुआ है. मैंने कल मीडिया के सामने कहा था कि थाने का जो वीडियो है, वह मीडिया के सामने आए. और एसपी हिसार ने थाने के वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया. कुछ बातें वीडियो में नहीं दिखाई गई हैं. मेरे ऊपर जो इल्जाम लगाए जा रहे हैं, उसके बारे में बताना चाहती हूं. 

Advertisement
उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं गुनहगार होती तो क्या मैं खुद उस वीडियो को निकालने के लिए बोलती. एसपी हिसार इस कदर मिला हुआ है कि सबूत को तोड़ मरोड़कर पेश किया. 

स्वीटी बूरा बोलीं- हिसार एसपी और दीपक हुड्डा ने मुझे उकाया

उन्होंने आगे कहा कि वीडियो में सभी देख रहे हैं कि कैसे दीपक हुड्डा हंस रहा है. एसपी हिसार और दीपक हुड्डा ने प्लान किया था कि मुझे उकसाएंगे. दीपक हुड्डा मेरे चरित्र के ऊपर गंदी-गंदी बातें कर रहा था. आधे घंटे तक यह चलता रहा. लेकिन वह बातें नहीं दिखाई गईं.

इंस्टाग्राम लाइव में स्वीटी बूरा बोली- मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट

स्वीटी बूरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर कहा, “मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है. मुझे ये बातें शादी के बाद पता चलीं.” उन्होंने दावा किया कि उनके पास कई सबूत हैं, जिन्हें वे अदालत में पेश करेंगी. स्वीटी ने यह भी आरोप लगाया कि हिसार पुलिस और दीपक हुड्डा मिलकर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. 

Advertisement

दीपक हुड्डा ने झूठा मेडिकल करवाया

वीडियो देखने के लिए मैं उसके पास गई थी. मैं वीडियो में बोल रही हूं दिखाओ कहां है वीडियो. और वह वीडियो न दिखाकर अपना फोन छिपा देता है. वह कहता है कि मैं तुम्हें मार दूंगा. वह हंस रहा है. मुझे पैनिक अटैक आया, लेकिन वह वीडियो नहीं दिखाया गया. उस एफआईआऱ में यह दर्द किया गया कि मैंने मारपीट की. दीपक हुड्डा ने झूठा मेडिकल करवाया. 

मैं बुरी हूं तो तलाक दे दो: स्वीटी बूरा

अगर मैं इतनी बुरी हूं तो वह मुझे तलाक क्यों नहीं दे देता. मैं उससे तलाक चाहती हूं. मैंने उससे कहा कि मुझे तलाक दे दो, मुझे कुछ नहीं चाहिए. मैं उससे कुछ नहीं मांग रही हूं.  

यह भी पढे़ं - हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा पर मारपीट का लगाया आरोप, तलाक की अर्जी भी की दायर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav नहीं तो कौन? बिहार CM फेस पर कांग्रेस का बड़ा बयान | Breaking News