‘एअर इंडिया’ के विमान में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा ‘हाई अलर्ट’ पर

सूत्रों ने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे 'आइसोलेशन बे' में ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम:

मुंबई से आए ‘एअर इंडिया' के एक विमान में बम की धमकी वाला संदेश मिलने के बाद बृहस्पतिवार को सुबह तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘हाई अलर्ट' पर रखा गया और विमान की गहन सुरक्षा जांच के बाद ही आपात स्थिति को हटाया गया. हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार, आपात स्थिति को अपराह्न करीब 12 बजकर 10 मिनट पर हटाया गया लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि यह धमकी झूठी थी या नहीं.

घटना की जांच के लिए वलियाथुरा पुलिस थाने के अधिकारी हवाई अड्डे पर पहुंचे. इससे पहले, सूत्रों ने बताया कि विमान के शौचालय में एक ‘टिशू पेपर' पर ‘उड़ान में बम है' संदेश लिखा मिला जिसके बाद पायलट ने एटीसी को इस बारे में सूचित किया.

उन्होंने बताया कि विमान जब तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास था, तब पायलट ने सुबह साढ़े सात बजे बम की धमकी वाला संदेश मिलने की जानकारी दी जिसके बाद सुबह सात बजकर 36 मिनट पर हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई.

बाद में, विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा और उसे ‘आइसोलेशन बे' में ले जाया गया. विमान में 135 यात्री सवार थे. सूत्रों ने बताया कि सुबह आठ बजकर 44 मिनट तक यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसी ने विमान का निरीक्षण किया.

उन्होंने बताया कि इस दौरान यात्रियों को अपना सामान मिलने का इंतजार करना पड़ा. इस बीच, विमानन कंपनी ‘एअर इंडिया' ने एक बयान में बताया कि मुंबई से तिरुवनंतपुरम की यात्रा के दौरान उड़ान संख्या ‘एआई 657' में सुरक्षा संबंधी खतरे की विशेष जानकारी मिली और ‘‘चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा संबंधी सभी निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया.''

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी यात्री और चालक दल के सदस्य (विमान से) सुरक्षित उतर गए हैं. ‘एअर इंडिया' अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.'' हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों ने कहा, ‘‘सभी सुरक्षित हैं. हवाई अड्डे में परिचालन संबंधी कोई बाधा नहीं है.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
America और Russia में होनी वाली है Nuclear War? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail