देश में आए दिन विमानों में बम की धमकी देने की खबरें सामने आती रहती हैं. हालांकि ऐसी धमकियों में कोई सच्चाई नहीं होती है, लेकिन पुलिस और प्रशासन को भागदौड़ जरूर करनी पड़ती है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां के चकेरी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बम की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई. एक शख्स ने एयरपोर्ट अधिकारियों को बम होने के बारे में बताया था. सूचना के बाद कानपुर एयरपोर्ट का कोना-कोना खंगाला. हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. फोन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मोबाइल ट्रेस कर आरोपी को किया गिरफ्तार
धमकी मिलने के बाद कानपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. पूरे एयरपोर्ट को खंगाला जाने लगा. हालांकि जब कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन ने चैन की सांस ली.
इसके बाद पुलिस प्रशासन ने फोन पर धमकी देने वाले शख्स का मोबाइल ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
मामले में आरोपी ने एफआईआर की दर्ज
आरोपी शख्स का नाम मोहित है. उसे गिरफ्तार कर पुलिस अब पूछताछ में जुटी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने यह धमकी क्यों दी. साथ ही धमकी देने को लेकर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित चकेरी एयरपोर्ट पर कोई भी 72 सीटर हवाई जहाज नहीं उतरता है.