बॉलीवुड निर्माता ने सस्ता लोन दिलाने के नाम पर दिल्ली के कारोबारी ठगे 32 लाख,अब हुआ अरेस्ट

दिल्ली के सतबरी इलाके के रहने वाले राहुल नाथ नाम के कारोबारी ने महरौली थाने में 32 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दी थी. बाद में ये केस मैदानगढ़ी थाने में ट्रांसफर हुआ था. आरोपी के खिलाफ ठगी के 11केस दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के कारोबारी से ठगी के मामले में बॉलीवुड प्रोड्यूसर गिरफ्तार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्में बनाने वाला प्रोड्यूसर दिल्ली (Delhi Police) के एक कारोबारी से ठगी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. दक्षिणी दिल्ली पुलिस की मैदानगढ़ी थाने की पुलिस ने आरोपी अजय यादव को मथुरा से पकड़ा.  65 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर 32 लाख की ठगी की गई. इससे पहले भी आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मुंबई क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी सेरेने प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है और छह बॉलीवुड की फिल्मों जिनमें ओवरटाइम, भड़ास, लव फिर कभी, रन बांका, सस्पेंस एंड साक्षी का प्रोड्यूसर रहा है.

बता दें कि आरोपी कई कारोबारियों से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर चुका है. आरोपी  55 साल का अजय यादव 2015 से फरार चल रहा था. आरोपी को चार राज्यों में छापेमारी के बाद मथुरा से पकड़ा गया. आरोपी ने अलग-अलग लोगों से नाम बदल-बदलकर ठगी की. उसने अपना नाम कभी संजय अग्रवाल, राकेश शर्मा, विकास कुमार गुड्डू, रमन तो कभी अविनाश रखा.

दिल्ली के सतबरी इलाके के रहने वाले राहुल नाथ नाम के कारोबारी ने महरौली थाने में 32 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दी थी. बाद में ये केस मैदानगढ़ी थाने में ट्रांसफर हुआ था. आरोपी के खिलाफ ठगी के 11केस दर्ज हैं.

बता दें कि आरोपी 1986 में दिल्ली आया और सबसे पहले एक फाइनेंसियल कंसल्टेंसी खोलकर शेयर मार्किट में पैसे लगाने के नाम पर ठगी करने लगा. फिर आरोपी ने बॉलीवुड की एक कंपनी बनाकर सस्ते डर में लोन देने के नाम पर ठगी करने लगा. ठगी का पैसा फिल्मों में लगाया, लेकिन फिल्में नहीं चली और उसे नुकसान हुआ.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना
Topics mentioned in this article