Kannauj: होली के दिन लापता किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला, रेप के बाद हत्‍या की आशंका

कन्‍नौज जिले में बृहस्पतिवार शाम एक किशोरी का शव गांव के बाहर पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कन्नौज में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव (प्रतीकात्‍मक फोटो)
कन्‍नौज:

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता एक किशोरी का शव गांव के बाहर एक पेड़ पर से लटकता मिला है. परिजनों ने किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक, तिर्वा थाना क्षेत्र के एक किसान की 14 वर्षीय बेटी बुधवार को होली के दिन लापता हो गई थी. काफी तलाश के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी न मिलने पर किशोरी के पिता ने तिर्वा कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

चारा लेने खेत गई थी लड़की 
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम किशोरी का शव गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी बुधवार को चारा लेने खेत गई थी, जहां उसका अपहरण कर लिया गया और फिर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस को पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
परिजनों का आरोप है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए किशोरी के शव को उसी के दुपट्टे से पेड़ पर लटका दिया गया. तिर्वा कोतवाली प्रभारी महेश वीर सिंह ने कहा कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी गहराई से छानबीन की जा रही है. सिंह ने बताया कि मामले में शक की बुनियाद पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: BPSC छात्रों के समर्थन में Pappu Yadav के समर्थकों का Rail Roko, किया चक्काजाम | Bihar