'गर्म लोहे और सिगरेट से जलाया...', चेन्‍नई में घर के टॉयलेट में मिला नाबालिग घरेलू सहायिका शव

चेन्‍नई में एक नाबालिग घरेलू सहायिका के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी जोड़े ने कथित तौर पर लड़की के शव को अपने शौचालय में छोड़ दिया और शख्‍स अपनी बहन के घर भाग गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी जोड़े ने कथित तौर पर लड़की के शव को अपने शौचालय में छोड़ दिया...
चेन्नई:

चेन्नई में 15 वर्षीय घरेलू सहायिका को कथित रूप से प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में चार अन्य को हिरासत में भी लिया गया है. मामले की जांच कर ही पुलिस टीम के अनुसार, अमिनजिकाराय इलाके में मेहता नगर के एक फ्लैट में दम तोड़ने से पहले नाबालिग लड़की को यातना दी गई थी, जिसमें गर्म लोहे और सिगरेट से जलाना भी शामिल था.

मोहम्मद निशाद और नासिया के रूप में आरोपियों की पहचान हुई है. आरोपी जोड़े ने कथित तौर पर लड़की के शव को अपने शौचालय में छोड़ दिया और शख्‍स अपनी बहन के घर भाग गया. सूत्रों का कहना है कि उनके वकील ने पुलिस को मौत की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घर पर पहुंची और बच्‍ची के शव को बरामद किया गया. तब जाकर मामला सबके सामने आया.

पीड़िता की मां तंजावुर जिले में रहती है और वह एक विधवा हैं. पुलिस लड़की की मौत के कारण का पता लगाने के लिए किलपौक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. लेकिन शुरुआती जांच में ये बताया जा रहा है कि मौत से पहले बच्‍ची को काफी प्रताडि़त किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Operation Aaghat: Delhi में Gangsters पर Yogi Style में एक्शन | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article