गुजरात: भड़ूच में कैमिकल फैक्टरी में विस्फोट, छह की मौत : पुलिस

यह दुर्घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब 3 बजे हुई. भड़ूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें डिस्टिलेशन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुजरात के भड़ूच की एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

गुजरात (Gujarat) के भड़ूच शहर की एक कैमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया है. इसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी PTI ने पुलिस सूत्रों से यह खबर दी है. पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और राहत और बचाव का कार्य कर रहे हैं.

यह दुर्घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब 3 बजे हुई. भड़ूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें डिस्टिलेशन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया.

गुजरात के दो शहरों में रामनवमी के जुलूस के दौरान झड़प, एक व्यक्ति की मौत

उन्होंने कहा, "रिएक्टर में विस्फोट से कारखाने में आग लग गई. इससे रिएक्टर के पास काम करने वाले सभी छह लोगों की मौत हो गई. बाद में शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. आग पर भी काबू पा लिया गया है."

गुजरात में मिला कोविड का XE वेरिएंट, XM वेरिएंट का भी एक मामला आया सामने : सूत्र

अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में में कोई और घायल नहीं हुआ है और मामले की छानबीन की जा रही है.

Featured Video Of The Day
US Election 2024: मतदान के बाद जनता ने बताया किन खास मुद्दों पर डाले वोट, देखें Ground Report
Topics mentioned in this article