देशभर में पकड़े जा रहे हैं कालेधन के कुबेर, चार जगह छापेमारी, पकड़े गए लाखों

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद कालेधन को लेकर देशभर में छापेमारी जारी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरपीएफ़ ने एक शख़्स के पास से क़रीब 31 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं.इसके पास से हजार-हजार की 30 गड्डियां बरामद की गई हैं, वहीं 500 की 2 गड्डियां बरामद की गई हैं.

तमिलनाडु के मुख्यसचिव के घर छापा
इसके साथ ही तमिलनाडु के मुख्य सचिव राममोहन राव के घर आयकर विभाग का छापा कल से अब तक जारी है. उनके घर के अलावा सात अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई, जिसमें उनके बेटे का घर भी शामिल है. यहां से 30 लाख के नए नोट और 5 किलो सोना बरामद किया गया है.

केरल में भी हुई छापेमारी
ED और CBI ने केरल के कोल्लम, कोझिकोड, कन्नूर और मलप्पुरम के ज़िला सहकारी बैंकों में छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक ED और CBI ने बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बैंक के खातों की जांच करेगी.

नए नोटों की जालसाजी भी धड़ल्ले से शुरू
नए नोटों की जालसाज़ी भी धड़ल्ले से शुरू हो गई है.एक तरफ 2000 के नए जाली पंजाब के अमृतसर से पकड़े गए हैं तो दूसरी तरफ फोटोकॉपी के ज़रिए जाली नोट बनाए और चलाए जा रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: बेरूत पर इजरायली हमले में हिजबुल्लाह कमांडर Ibrahim Akil की मौत |Breaking News