Black Fungus: उत्तराखंड में भी फैलने लगा ब्लैक फंगस का डर, अब तक दो लोगों की मौत

उत्तराखंड में  म्यूकोर्मिकोसिस या "ब्लैक फंगस" (Mucormycosis or "black fungus) से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. ऋषिकेश के एम्स में 72 वर्षीय महिला की इस बीमारी से मृत्यु हो गयी. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बुधवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ब्लैक फंगस से उत्तराखंड में दो लोगों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देहरादून:

उत्तराखंड में  म्यूकोर्मिकोसिस या "ब्लैक फंगस" (Mucormycosis or "black fungus) से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. ऋषिकेश के एम्स में 72 वर्षीय महिला की इस बीमारी से मृत्यु हो गयी. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बुधवार को यह जानकारी दी. अस्पताल में ब्लैक फंगस रोगियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के दल का नेतृत्व कर रहे ईएनटी सर्जन अमित त्यागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली महिला की मंगलवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी. इससे पहले गत शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में ही 36 साल के एक व्यक्ति की इस बीमारी से जान चली गयी थी.

त्यागी ने बताया कि इस बीच ब्लैक फंगस के लक्षण के साथ पांच और रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब तक एम्स में इस बीमारी के कुल 30 रोगियों को भर्ती किया जा चुका है जिनमें से दो की मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से ठीक होने के बाद 81 वर्ष की एक महिला को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक कुल 38 मामले सामने आये हैं. इस बीच राज्य सरकार ने इस बीमारी के उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के उचित उपयोग के आदेश जारी किये हैं.

Black Fungus : Mucormycosis से कैसे लड़ें? क्या करें, क्या नहीं, यहां जानें

जानें क्या हैं इसके कारण? 

डायबिटीज से पीड़ित कोविड​​​​-19 (Covid-19) रोगियों को जिन्हें इलाज के दौरान स्टेरॉयड दिया जा रहा है, उनमें म्यूकोर्मिकोसिस या "ब्लैक फंगस" (Mucormycosis or "black fungus) से प्रभावित होने की आशंका अधिक होती है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि कई अस्पताल इस दुर्लभ लेकिन घातक संक्रमण में वृद्धि की रिपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "म्यूकोर्मिकोसिस बीजाणु मिट्टी, हवा और यहां तक ​​कि भोजन में भी पाए जाते हैं लेकिन वे कम विषाणु वाले होते हैं और आमतौर पर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं. कोविड-19 से पहले इस संक्रमण के बहुत कम मामले थे. अब कोविड के कारण बड़ी संख्या में इसके मामले सामने आ रहे हैं."

Advertisement

स्टेरॉयड के दुरुपयोग से बढ़ता है खतरा

ब्लैक फंगस के मामलों के पीछे एक प्रमुख कारण के रूप में "स्टेरॉयड के दुरुपयोग" को चिह्नित करते हुए, डॉ गुलेरिया ने अस्पतालों से संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं के प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है क्योंकि माध्यमिक संक्रमण - फंगल और बैक्टीरिया - को COVID-19 मामलों में तेजी से देखा जा सकता है, जिससे अधिक मौतें होती हैं. डॉ गुलेरिया ने कहा, "इस संक्रमण के पीछे स्टेरॉयड का दुरुपयोग एक प्रमुख कारण है. मधुमेह, कोविड पॉजिटिव और स्टेरॉयड लेने वाले रोगियों में फंगल संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. इसे रोकने के लिए, हमें स्टेरॉयड के दुरुपयोग को रोकना चाहिए."

Advertisement

Black Fungus: हरियाणा में ब्लैक फंगस के 40 केस, सरकार ने घोषित किया 'नोटिफाइड बीमारी'

चेहरे, नाक, आंख या मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है

उन्होंने कहा, "म्यूकोर्मिकोसिस चेहरे, नाक, आंख या मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है, जिससे दृष्टि हानि भी हो सकती है. यह फेफड़ों में भी फैल सकता है." शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ब्लैक फंगस पर जागरूकता फैलाने के लिए एक ट्वीट किया, जिसमें इसके कई पहलुओं की अहम जानकारी दी गई है. 

Advertisement

( भाषा इनपुट के साथ )

ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने के साथ बाजार से गायब हुई इसकी दवा

Featured Video Of The Day
Income Tax Exemption Limit को लेकर PHDCCI के अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को दिए ये सुझाव | Budget
Topics mentioned in this article