8 नवंबर का दिन कहीं फिर से कांग्रेस को न पड़ जाए भारी, गुजरात-हिमाचल प्रदेश में हो सकता है नुकसान

जब उत्तर प्रदेश का चुनाव हुआ तो आम जनता ने इस फैसले पर मुहर पर लगा दी. कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को लग रहा था कि नोटबंदी के बाद आई दिक्कतों और इससे हुए नुकसान से कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं इसका असर विधानसभा चुनाव में जरूर में देखने को जरूर मिलेगा

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
8 नवंबर को कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष मनाएगा काला दिवस
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपी चुनाव में नहीं दिखा था कोई असर
नोटबंदी के फैसले को बीजेपी ने खूब भुनाया
8 नवंबर को कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष मनाएगा काला दिवस
नई दिल्ली:

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के 'सबसे बड़े फैसले' नोटबंदी के एक साल पूरे हो जाएंगे. इस फैसले के 50 दिन तक पूरे देश में अफरातफरी का माहौल था. सबको वह मंजर याद है जब एटीएम और बैंकों के सामने रात 12 बजे से ही लंबी कतारें लग जाती थीं. शादी-विवाह के मौसम में लोगों को नकदी के चक्कर में क्या-क्या नहीं करना पड़ा था.

जीएसटी, यानी 'गब्बर सिंह टैक्स' वसूलने वाले कहते थे, 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' : गुजरात में गरजे राहुल गांधी

गुजरात : पीएम मोदी की सबसे बड़ी ताकत ही बीजेपी के लिए बन रही है अब परेशानी का सबब, कैसे पार पाएगी इन चुनौतियों से

विपक्ष एक ओर जहां इसको देश का सबसे खराब फैसला मान रहा था तो सरकार की ओर से इसे कालेधन के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई बता रही थी. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि इस फैसले के बाद से सरकार को कितना काला धन मिला है जबकि रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था में जितनी ज्ञात नकदी थी वह वापस आ गई है. तो सवाल इस बात का है कि फिर यह क्यों कहा जा रहा था कि कालाधन इससे वापस आ जाएगा. 

राहुल द्वारा GST को 'गब्बर सिंह टैक्स' बताए जाने पर अरुण जेटली ने दिया यह जवाब 

गुजरात विधानसभा चुनाव : 2012 में ऐसे आए थे नतीजे, कांग्रेस के लिए आसान नहीं है इस अंतर को पाटना

हालांकि इन सब बहसों के बीच जब उत्तर प्रदेश का चुनाव हुआ तो आम जनता ने इस फैसले पर मुहर पर लगा दी. कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को लग रहा था कि नोटबंदी के बाद आई दिक्कतों और इससे हुए नुकसान से कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं इसका असर विधानसभा चुनाव में जरूर में देखने को जरूर मिलेगा लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला.

गुजरात चुनाव के नतीजे जो भी हों, फायदा राहुल गांधी को ही होगा - ये हैं 5 कारण

गुजरात : जातिगत समीकरणों को साधने के चक्कर में राहुल गांधी कहीं इन मोर्चों को भूलने की गलती तो नहीं कर रहे?

दरअसल बीजेपी ने आम जनता के मन में यह धारणा पाने में कामयाबी पाई थी कि नोटबंदी से वही लोग परेशान हैं जिनके पास कालाधन है. 

वीडियो : जेटली का ऐलान
अब आने वाले 8 नवंबर को अब कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष एक बार से इस मुद्दे को उठाने वाला है. नोटबंदी की पहली बरसी पर पूरे देशव्यापी प्रदर्शन कर विपक्ष काला दिवस मनाने जा रहा है. वहीं बीजेपी ने भी ऐलान कर दिया है कि वह इस दिन 'काला धन विरोधी दिवस' मनाएगी. मतलब साफ है कि बीजेपी एक बार फिर से वही लकीर खींचने की कोशिश करेगी जिसे उसने यूपी चुनाव के समय खींच पाने में कामयाबी पाई थी. अगर बीजेपी ऐसा कर पाई तो निश्चित तौर पर कांग्रेस को गुजरात में नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि इसी बहाने जीएसटी से उपजी दिक्कतों को कालेधन नाम पर ढक दी जाएंगी.

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Border पर रात को Pakistan के साथ हुआ संघर्ष तो लोगों ने क्या देखा? | Ind Pak Tension
Topics mentioned in this article