ऑपरेशन सिंदूर की सफतला पर आज से शुरू होगी बीजेपी की तिरंगा यात्रा, दिया जाएगा राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश

तिरंगा यात्रा के माध्यम से भाजपा न केवल ऑपरेशन की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, बल्कि देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को भी जगाना चाहती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज से देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. देशभर में आज से 23 मई तक 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना और आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना है. संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुघ सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं को इस यात्रा के समन्वय का काम सौंपा गया है. पार्टी के शीर्ष नेता, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री राज्यों में रैलियों का नेतृत्व करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा घोषित इस पहल का उद्देश्य सशस्त्र बलों का सम्मान करना है.

तिरंगा यात्रा के माध्यम से भाजपा न केवल ऑपरेशन की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, बल्कि देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को भी जगाना चाहती है. पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से इस यात्रा में सक्रिय भागीदारी की अपील की है. यह यात्रा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें सैन्य बलों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे.

6-7 मई की रात को भारत ने शुरू किया था ऑपरेशन सिंदूर 

  • भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था.
  • इसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.
  • लगभग 23 मिनट तक चले इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया.
  • इस हमले में लगभग 100 आतंकियों की मौत हो गई. 
  • भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने शुरू किया हमलों का दौर.
  • इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयर बेस को किया तबाह.
  • इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया.
  • सोमवार को पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर बात होगी.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए गए. इस कार्रवाई से पाकिस्तान को भारी सैन्य और आर्थिक नुकसान हुआ.

Advertisement

भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, "हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ है, न कि पाकिस्तानी सेना के साथ. लेकिन चूंकि पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया, तो हमने उसका जवाब दिया. नुकसान की जिम्मेदारी उनकी है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: K Pop फैंस आए भारत के साथ, दिया भारत का साथ | BTS | BLACKPINK