7 में से 5 सीटों पर BJP ने लहराया जीत का परचम, राजस्थान में BJP की रिकॉर्ड जीत

राजस्थान की हाई-प्रोफाइल झुंझुनूं विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला को 42848 मतों के अंतर से हराया है. ओला को कुल 47577 वोट मिले, जबकि भांबू को 90425 वोट मिले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई. सभी सात सीटों झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ के नतीजे सामने आ गए हैं. सात में से पांच सीटों झुंझुनूं, रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर और सलूंबर पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. जबकि दौसा में कांग्रेस और चौरासी में भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

राजस्थान की हाई-प्रोफाइल झुंझुनूं विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला को 42848 मतों के अंतर से हराया है. ओला को कुल 47577 वोट मिले, जबकि भांबू को 90425 वोट मिले.

रामगढ़ सीट पर भाजपा के सुखवंत सिंह ने कांग्रेस के आर्यन जुबेर को 13636 मतों से हराया है. सिंह को 108811 और जुबेर को 95175 मत मिले हैं. वहीं देवली-उनियारा सीट पर भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने जीत दर्ज की है. गुर्जर को कुल 100599 वोट मिले हैं. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को 41121 वोटों के अंतर से मात दी है. जबकि, 31385 के साथ कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूर चंद मीणा तीसरे स्थान पर रहे.

खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा है. भाजपा उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को 13901 वोटों के अंतर से हराया है. डांगा को 108628 और कनिका को 94727 मत मिले.

सलूंबर सीट पर भाजपा की शांता अमृतलाल मीणा ने भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जितेश कुमार कटारा को 1285 वोटों के अंतर से हराया है. कांग्रेस की रेशमा मीणा 26760 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. भाजपा प्रत्याशी को 84428, भारत आदिवासी पार्टी के 83143 और कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 26760 वोट मिले.

चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के कारीलाल को 24370 वोटों के भारी अंतर से हराया है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार महेश रोत 15915 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

सात में से केवल एक सीट दौसा पर कांग्रेस जीत दर्ज की है. दौसा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दीन दयाल ने भाजपा के जग मोहन को 2300 के अंतर से हराकर जीत हासिल की है. दीन दयाल को 75536 और जग मोहन 73236 मत मिले.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ken Betwa River Link Project का शिलान्यास करेंगे PM Modi; Delhi के काम पर आज AAP को घेरेगी Congress