बीजेपी का मिशन तेलंगाना, विधानसभा चुनाव के लिए जेपी नड्डा के घर बड़ी बैठक

भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी को आशंका है कि केसीआर विधानसभा चुनाव समय से पहले करवा सकते हैं, इसलिए संगठन को मजबूत करने पर भी जोर दिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजेपी को आशंका है कि केसीआर विधानसभा चुनाव समय से पहले करवा सकते हैं
नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर तेलंगाना को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. केसीआर सरकार के खिलाफ जमीनी लड़ाई तेज करने की रणनीति पर विचार किया जा रहा है. दिल्ली आबकारी मामले में केसीआर की बेटी कविता का नाम आने के बाद इस मुद्दे को तूल देने पर भी चर्चा संभव है.

बीजेपी को आशंका है कि केसीआर विधानसभा चुनाव समय से पहले करवा सकते हैं, इसलिए संगठन को मजबूत करने पर भी जोर दिया जा रहा है. राज्यभर में 28 फरवरी तक 11 हजार नुक्कड़ सभाएं करने का बीजेपी का लक्ष्य था. इस अभियान की भी समीक्षा होगी. आज की बैठक में तेलंगाना के सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे.

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, प्रभारी महासचिव सुनील बंसल, तरूण चुघ, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, प्रदेश अध्यक्ष बांडी संजय, इटेला राजेंद्र, अरविंद धर्मपुरी, के लक्ष्मण, विजया शांति आदि मौजूद रहे.

Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: सदन में वक्फ बिल पेश होने से पहले सरकार पर Aklhilesh Yadav के बड़े आरोप