कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा विंग के एक पदाधिकारी की हत्या कर दी गई है. सुलिया में मारे गए प्रवीण नेतारू BKP युवा मोर्चा के जिला सचिव थे. पुलिस ने कहा कि बेल्लारे इलाके के पास पोल्ट्री की दुकान चलाने वाले व्यक्ति पर हमला तब किया गया, जब वो दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी दौरान कुछ हमलावर बाइक पर आए और उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
Koo App
इस घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने BJP नेता के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इसमें न्याय होगा. फिलहाल बेल्लारे पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रवीण नेट्टारू बेल्लारे में एक दुकान चलाते थे. वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के विरोध में कई लोग रात में ही सड़कों पर बैठ गए. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाए.
ये भी पढ़ें: ईडी ने बंगाल के गिरफ्तार मंत्री व सहयोगी से पूछताछ की, तृणमूल के अन्य विधायक को तलब किया
VIDEO: मध्यप्रदेश में भैंस चुराकर ले जा रहे चोर की लोगों ने की जमकर धुनाई | पढ़ें