त्रिपुरा में BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, 3 गिरफ्तार

त्रिपुरा (Tripura) के धलाई जिले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक 37 वर्षीय कार्यकर्ता की उनके आवास पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
धलाई:

त्रिपुरा (Tripura) के धलाई जिले में शनिवार को BJP के 37 वर्षीय कार्यकर्ता की उनके आवास पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस (Tripura Police) ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों का एक समूह जलचंद्र करबारी पारा क्षेत्र स्थित कृपा रंजन चकमा के घर में घुसा और उन पर गोली चला दी.

भाजपा जिला समिति के सदस्य आशीष भट्टाचार्जी, स्थानीय विधायक शंभुलाल चकमा, पार्टी के जनजति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हंग्सा कुमार उनके घर गए और शोक व्यक्त किया.

दो बेटियों की हत्या करने की आरोपी मां बोली - 'कोरोनावायरस चीन से नहीं, मेरे शरीर से आया'

भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्जी ने कहा, 'उनकी हत्या त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के चुनाव से पहले की गई एक साजिश है.'

VIDEO: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...
Topics mentioned in this article