गुजरात में बीजेपी ने जीती 25 लोकसभा सीटें, कांग्रेस के हाथ आई 1 सीट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य में कांग्रेस को 2014 और 2019 के आम चुनावों में एक भी सीट नहीं मिली थी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 26 सीटों पर कब्जा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
अहमदाबाद:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 25 सीट पर जीत हासिल कर ली. बहरहाल, कांग्रेस ने गुजरात में एक दशक से चला आ रहा अपना सूखा समाप्त किया और उसकी उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर ने बनासकांठा लोकसभा सीट से 30,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य में कांग्रेस को 2014 और 2019 के आम चुनावों में एक भी सीट नहीं मिली थी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 26 सीटों पर कब्जा किया था. इस बार भाजपा ने 25 सीट पर जीत हासिल की जिसमें सूरत सीट भी शामिल है जिस पर उसने निर्विरोध चुनाव जीता.

गुजरात से लोकसभा चुनाव जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके कैबिनेट सहयोगी पुरुषोत्तम रूपाला एवं देवुसिंह चौहान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : 

भगवान जगन्नाथ ने BJP का करा दिया बेड़ा पार, भविष्‍यवाणी हुई सच

NDA की हैट्रिक, फिर एक बार मोदी सरकार... पर गठबंधन के साथ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: Ayodhya में CM Yogi का बड़ा बयान, सनातन धर्म पर क्या कुछ बोले