बंगाल में BJP की सीटों को लेकर प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी, भाजपा नेता ने ली चुटकी

West Bengal Election 2021: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बंगाल चुनाव में भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर दावा किया है. उनका कहना है कि बीजेपी को दहाई अंक से ऊपर जाने के लिए चुनौती झेलनी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Assembly Election in West Bengal: कैलाश विजयवर्गीय ने प्रशांत किशोर के दावे पर ली चुटकी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रशांत किशोर ने बताया बीजेपी को बंगाल में कितनी सीटें मिल रही
BJP की सीटों को लेकर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी
भाजपा नेता ने दिया जवाब
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections 2021) होने हैं. चुनाव के मद्देनजर बीजेपी (BJP) और सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. दोनों ओर से जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इस बीच, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बंगाल में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर भविष्यवाणी की है. उनका दावा है कि 200 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी को दहाई अंक को पार करने के लिए ही संघर्ष करना पड़ेगा. 

प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट में लिखा, "भाजपा समर्थित मीडिया के एक धड़े द्वारा राजनीतिक हवा बनाई जा रही है. हकीकत में, बीजेपी को पश्चिम बंगाल में दहाई अंक से सीटें पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा." 

Advertisement

प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, "इस ट्वीट को सेव कर लीजिए और यदि बीजेपी इससे अच्छा प्रदर्शन करती है तो मैं यह काम छोड़ दूंगा."

Advertisement
Advertisement

प्रशांत किशोर के दावे पर बंगाल बीजेपी के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "भाजपा की बंगाल में जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा."

Advertisement
वीडियो: ममता बनर्जी पर बरसे अमित शाह, हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे

  

Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: Pakistan की कुटाई से लेकर गिड़गिड़ाने तक...परमाणु धमकी से POK तक...PM के 10 'प्रहार'