बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर, आया हेल्थ अपडेट 

LK Advani Health Update: एलके आडवाणी बीजेपी ही नहीं, बल्कि देश के सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में एक हैं. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं. जानिए किस वजह से वो अस्पताल में भर्ती हुए...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
LK Advani Health Update: एलके आडवाणी का स्वास्थ्य अब ठीक बताया जा रहा है.

LK Advani Health Update: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (97) को देर रात इलाज के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. लालकृष्ण आडवाणी की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. बीते चार से पांच महीनों के भीतर लालकृष्ण आडवाणी करीब चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इससे पहले उन्हें अगस्त के महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

क्यों हुए भर्ती? 

जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है. वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उनकी नियमित चिकित्सीय जांच की जा रही है. बता दें कि इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के चलते वे राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके थे. उन्हें आवास पर ही भारत रत्न दिया गया था.

8 नवंबर को था बर्थडे

बता दें कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के वरिष्ठ और दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो भी शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी को लालकृष्ण आडवाणी को गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा गया था. पीएम मोदी ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, ''आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.''

Advertisement

PM मोदी ने दी थी बधाई

इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इस साल का यह जन्मदिन और भी खास है क्योंकि उन्हें देश की सेवा के लिए 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया है. वह हमारे देश के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपना जीवन भारत के विकास के लिए समर्पित किया है. उनकी समझ और ज्ञान को हमेशा आदर मिला है. मुझे कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन पाने का सौभाग्य मिला है. मैं उनके स्वस्थ और लंबी आयु की कामना करता हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Obesity पर AIIMS की नई रिपोर्ट, दो स्टेज में बांटा गया मोटापा | AIIMS Report | Health