पश्चिम बंगाल : ममता सरकार की नाकामी गिनाने को BJP शुरू करेगी अभियान

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता बनर्जी सरकार की कथित नाकामियों को गिनाने के लिए BJP एक अभियान शुरू करने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे. (सांकेतिक तस्वीर)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. सभी दल चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं. ममता बनर्जी सरकार की कथित नाकामियों को गिनाने के लिए बीजेपी एक अभियान शुरू करने जा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य सरकार के 'द्वारे सरकार' (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम के जवाब में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की कमियों को उजागर करने के लिए पार्टी कैंपेन शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में एक करोड़ घरों में ममता सरकार की नाकामियों को बताने के लिए लीफलेट बांटेगी.

दिलीप घोष ने कहा, 'हम एक 'आर नोय अन्याय' नाम से कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं और इसके जरिए हम लोगों के घरों पर जाएंगे और उन्हें ममता सरकार की नाकामियों के बारे में बताएंगे. ये कार्यक्रम का दूसरा चरण होगा. इसके पहले चरण में जून-जुलाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक करोड़ लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का पत्र बांटा था. इसमें लोगों के समक्ष केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया गया था.'

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने कहा- राज्य में कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में तुरंत कक्षाएं शुरू करने की कोई योजना नहीं

घोष ने दावा किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पश्चिम बंगाल की जनता को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का अभियान 5 दिसंबर से शुरू होगा. TMC नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा, 'मैं कुछ नहीं कह सकता कि कौन पार्टी जॉइन करेगा और कौन नहीं. मैं इतना कह सकता हूं कि जो भी व्यक्ति राज्य में सकारात्मक बदलाव लाना चाहता है, उसका खुले दिल से पार्टी में स्वागत है.'

VIDEO: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को Guyana के Highest National Award 'The Order Of Excellence' से नवाजा