पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Punjab Chief Minister Amarinder Singh) ने रविवार को BJP नेताओं पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर राज्यपाल की प्रतिष्ठा को गिराते हुए लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का घटिया प्रयास करने का आरोप लगाया. अमरिंदर सिंह ने आऱोप लगाया कि BJP लोकतांत्रिक संस्थानों को कुचल रही है. उन्होंने बीजेपी के नेताओं को भारतीय संविधान की एबीसी सीखने का आमंत्रण भी दिया.
यह भी पढ़ें- पंजाब भाजपा पर बरसे अमरिंदर सिंह, बोले- कानून-व्यवस्था पर BJP फैला रही "झूठा प्रोपेगेंडा"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा, " क्या बीजेपी नेता यह नहीं जानते कि मेरे राज्य की कानून-व्यवस्था (Law and Order) की जिम्मेदारी मुझ पर है... न केवल मुख्यमंत्री बल्कि राज्य के गृह मंत्री के तौर पर भी. ये कार्यप्रणाली उस पार्टी के योग्य नहीं है, जो केंद्र में सत्तारूढ़ होने के नेता इन संस्थाओं की संरक्षक भी है. पंजाब के सीएम ने दावा किया कि "सत्ता की भूखी बीजेपी" गवर्नर के कार्यालय का अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है. यह बंगाल में हो रहा है, महाराष्ट्र में हो रहा है औऱ यही पंजाब में करने की कोशिश है. उन्होंने पंजाब की BJP इकाई की ओर से किए गए ट्वीट पर जवाब दिया, जिसमें कहा गया है कि पंजाब दूसरा बंगाल बनता जा रहा है, इसमें परोक्ष तौर पर बीजेपी और गवर्नर जगदीप धनखड़ द्वारा कथित तौर पर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर ममता बनर्जी पर निशाना साधने का उल्लेख है.
बंगाल (West Bengal) में अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होना है. अमरिंदर ने एक दिन पहले ही गवर्नर वीपी बडनोर की आलोचना की थी, जिन्होंने जियो मोबाइल टावरों में हुई तोड़फोड़ को लेकर पंजाब के शीर्ष अधिकारियों को तलब किया था.उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने "कुत्सित एजेंडे" के लिए गवर्नर के ऑफिस का इस्तेमाल कर रही है.
उन्होंने आऱोप लगाया कि BJP कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर दुष्प्रचार कर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है. पिछले माह पंजाब में रिलायंस जियो के सैकड़ों टावर को कथित तौर पर नाराज किसानों ने नुकसान पहुंचाया. अमरिंदर ने कहा कि कुछ छिटपुट घटनाओं को उभारकर बीजेपी किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को कमतर करने का प्रयास कर रही है.