विदेशों में कोरोना वैक्‍सीन भेजने के विपक्ष के आरोप पर BJP प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने दी सफाई..

संबित पात्रा के अनुसार, ये वैक्सीन दो कैटेगरी में भेजी गई है. पहली,  मदद के रूप में मात्र 1 करोड़ वैक्सीन भेजी गई हैं. बाकी 5 करोड़ से अधिक वैक्सीन liability (दायित्‍व) के रूप में भेजी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
संबित पात्रा ने कहा-वैक्‍सीन दो कैटगरी में विदेश भेजी गई है, मदद के रूप में और दायित्‍व के तौर पर
नई दिल्ली:

कोरोना की दूसरी लहर में भारत में नए केसों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है. कोरोना महामारी के इस दौर में विपक्ष आरोप लगा रहा है कि ऐसे समय जब देश, वैक्‍सीन की कमी से जूझ रहा है, सरकार विदेशों में वैक्‍सीन भेज रही है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को सफाई दी. बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत की ओर से पड़ोसी देशी को मदद के लिए वैक्सीन भेजी गई क्योंकि पड़ोसी को सुरक्षित करना भी हमारी जिम्मेवारी है. संबित ने आरोप लगाया कि वैक्सीन को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार भ्रम उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है.

कोविड की पहली लहर के बाद भारत ने जल्दबाजी में खोल दिया देश : US के टॉप हेल्थ एक्सपर्ट

बीजेपी प्रवक्‍ता ने बताया कि कल तक करीब 6.63 करोड़ वैक्सीन भारत के बाहर भेजे गए थे. उन्‍होंने कहा कि यह सवाल उठे कि देश से बाहर वैक्सीन क्यों भेजी गई. दरअसल, ये वैक्सीन दो कैटेगरी में भेजी गई है. पहली,  मदद के रूप में मात्र 1 करोड़ वैक्सीन भेजी गई हैं. बाकी 5 करोड़ से अधिक वैक्सीन liability (दायित्‍व) के रूप में भेजी गई है. उन्‍होंने कहा कि पड़ोस के 7 देशों को हमने 78.5 लाख वैक्सीन की डोज मदद के रूप में दी है. बाकी 2 लाख डोज UN की पीस कीपिंग फोर्स को दिए हैं क्योंकि 6,000 से ज्यादा हमारे देश के जवान अलग-अलग देशों में पीस कीपिंग के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

कोविड के चलते असम में सख्‍त पाबंदियां, शहरी इलाकों में 15 दिन के लिए ऑफिस-धार्मिक स्‍थल रहेंगे बंद

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दूसरे दौर में भारत का स्‍वास्‍थ्‍य ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बेड और ऑक्‍सीजन की कमी से अस्‍पताल जूझ रहे हैं. कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर भी लोगों की लंबी लाइनें लग रही हैं. कई राज्‍यों के पास वैक्‍सीन का स्‍टाक या तो खत्‍म हो गया है या खत्‍म होने को है, इस कारण 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के टीकाकरण कार्यक्रम को वह गति नहीं मिल पा रही है जैसी उम्‍मीद थी. कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत 1 मई से सरकार ने 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण का ऐलान किया है.

Advertisement

कोविड-19: कैसे पहनें सही और सुरक्ष‍ित तरीके से मास्क, जानें..

Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America
Topics mentioned in this article