J&K के स्टार प्रचारकों में PM मोदी और अमित शाह समेत 40 नेता, देखें BJP की पूरी लिस्ट

जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) के पहले चरण के लिए भाजपा ने 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह सहित 40 नाम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) के पहले चरण के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों (BJP Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 40 नेताओं को शामिल किया गया है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता शामिल हैं.

स्‍टार प्रचारकों में कई केंद्रीय मंत्री शामिल

इस लिस्‍ट में कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्‍यों के कुछ मुख्‍यमंत्री भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्रियों में इस लिस्‍ट में मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान और डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही भजनलाल शर्मा, राम माधव, तरुण चुघ, अनुराग ठाकुर, आशीष सूद, जुगल किशोर शर्मा, गुलाम अली खटाना, जयराम ठाकुर, रिटायर्ड जनरल वीके सिंह, स्‍मृति ईरानी जैसे नाम भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं. 

स्‍टार प्रचारकों में स्‍थानीय नेता भी शामिल 

इसके साथ ही इस सूची में रविंद्र रैना, अशोक कौल, डॉ. निर्मल सिंह, कविंद्र गुप्‍ता, सुनील शर्मा, देवेंद्र सिंह रैना, सुखनंदन चौधरी, श्‍याम लाल शर्मा, त्रिलोक जमवाल, अरुण प्रभात सिंह, नीलम लंघे, सरदार रणजोध सिंह नलवा, सरदार सरबजीत सिंह जोहल, संगीता भगत, हाजी जावेद जरगर, सोफी युसूफ, मोहम्‍मद अनवर खान और संजीता डोगरा शामिल हैं. भाजपा की स्‍टार प्रचारकों की सूची में जम्‍मू-कश्‍मीर के नेताओं को भी शामिल किया गया है. 

जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं मतगणना चार अक्टूबर को होगी. 

Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics