नितिन नबीन की अगुवाई में BJP के सामने नए साल में 5 बड़े इम्तेहान, बंगाल चुनाव के पहले कहां कहां है चुनौती

बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन के सामने पांच बड़ी चुनौतियां नए साल में होंगी. बंगाल और असम चुनाव के पहले जनवरी में पार्टी के लिए बड़ा इम्तेहान होगा. कायस्थ जाति से आने वाले नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Nitin Nabin
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के अलावा यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई
  • असम विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में होने हैं जहां बीजेपी को लगातार तीसरी बार जीतने की चुनौती का सामना करना है
  • बंगाल में विधानसभा चुनाव में टीएमसी को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिलेगी और पार्टी को इस बड़े किले को फतह करना है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

BJP President Nitin Nabin: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के साथ यूपी और बिहार जैसे राज्यों में भी अध्यक्षों की घोषणा हो गई है. पार्टी ने जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. इसे अगले साल असम, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.  नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन की अगुवाई में बीजेपी के सामने 2026 में पांच बड़ी चुनौतियां हैं, इसमें सबसे पहले महाराष्ट्र में पार्टी के लिए बड़ा इम्तेहान होगा, जहां नगर निकाय चुनाव में पार्टी को बीएमसी समेत बड़े नगर निकायों को जीतकर अपनी लोकप्रियता साबित करना है. 

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत 29 नगर निकायों में 15 जनवरी को चुनाव की घोषणा हो गई है. बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार का एक साल बाद यह पहला लिटमस टेस्ट होगा. पुणे, नागपुर समेत नगर निकायों में कुल 2869 सीटों के लिए वोट होगा. इसमें बीएमसी की 227 सीटें शामिल हैं. महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में 3.48 करोड़ वोटर हैं. बीएमसी में 2022 से चुनाव लटका हुआ है. 

असम विधानसभा चुनाव

असम विधानसभा चुनाव मार्च अप्रैल में कराया जा सकता है. बीजेपी यहां लगातार दो बार से सत्ता में है. 126 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने 75 सीटें जीती थीं. हिमंता बिस्वा सरमा की अगुवाई में बीजेपी के लिए यहां लगातार तीसरी जीत हासिल करने की बड़ी चुनौती होगी. जबकि 2016 के चुनाव में एनडीए को 86 सीटें मिली थीं. कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ बीजेपी को घेरने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- जिस कायस्थ जाति के नितिन नवीन बने BJP अध्यक्ष, उसका यूपी, बिहार से लेकर बंगाल तक कितना दबदबा, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी परीक्षा

असम, केरल के साथ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव मार्च अप्रैल के महीने में कराया जा सकता है. बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी दूसरी बड़ी ताकत है. पिछले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 215 सीटें मिली थीं, जबकि भाजपा 77 सीटें जीती थी. लेफ्ट और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था.टीएमसी यहां लगातार तीसरी बार से सत्ता में है, भाजपा बिहार, ओडिशा के बाद बंगाल के आखिरी किले में फतह पाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. 

Nitin Nabin New

केरल विधानसभा चुनाव भी चैलेंज

केरल में बीजेपी लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन से अलग तीसरी ताकत बनने की कोशिश में जुटी है. हालांकि एलडीएफ ने 2021 में लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर सबको चौंकाया था, जबकि बीजेपी के हाथों से उसकी एकमात्र सीट भी छिन गई थी. कांग्रेस केरल नगर निकाय चुनाव रिजल्ट में बड़ी कामयाबी मिलने से उत्साहित दिख रही है.

Advertisement

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 

तमिलनाडु में बीजेपी एआईडीएमके के साथ गठबंधन में सत्तारूढ़ डीएमके को हटाने की कोशिश करेगी. एमके स्टालिन की अगुवाई में डीएमके दो बार से राज्य की सत्ता में काबिज है. जयललिता के करिश्माई नेतृत्व के बाद विपक्षी गठबंधन को यहां गुटबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा था.

Nitin Nabin

विधानसभा चुनाव प्रभारी की नियुक्ति

बीजेपी ने असम और तमिलनाडु के लिए विधानसभा चुनाव प्रभारी का ऐलान भी कर दिया है. बैजयंत पांडा असम के चुनाव प्रभारी और पीयूष गोयल तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी हैं. तमिलनाडु के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय सहकारिता एवं उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता विपक्ष सुनील शर्मा और पूर्व मंत्री दर्शनाबेन को असम में सह प्रभारी बनाया गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | कोहरे-प्रदूषण की कहां-कहां मार? | Pollution News