Uttarakhand Election: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 20-21 अगस्त को दो दिन के दौरे पर जाएंगे उत्तराखंड

जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक बैठक करेंगे. वह विधायकों और सांसदों के साथ भी बैठक करेंगे और राज्य सरकार के कामकाज का फ़ीडबैक भी लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Uttarakhand Election: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 20-21 अगस्त को दो दिन के दौरे पर जाएंगे उत्तराखंड
उत्तराखंड के दो दिन के दौरे पर जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
नई दिल्ली:

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त और 21 अगस्त को उतराखंड के दो दिन के दौरे पर जाएंगे. वहां नड्डा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक बैठक करेंगे. वह विधायकों और सांसदों के साथ भी बैठक करेंगे और राज्य सरकार के कामकाज का फ़ीडबैक भी लेंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. नड्डा के दौरे के मद्देनजर प्रदेश सरकार तैयारियों में जुटी है. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस बाबत तैयारियों की समीक्षा की. 

बता दें कि बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखंड चुनावों के लिए कमर कस ली है. कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा होंगे. 'आप' संयोजक और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह घोषणा की. देहरादून में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा,  'आज मैं दो बड़ी घोषणा करने आया हूं. पहली घोषणा यह कि आने वाले चुनाव में उत्तराखंड राज्य के लिए 'आप' के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल होंगे. कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री यहां आए थे, उसके बाद हमने सर्वे कराया.लोगों ने कहा जब से उत्तराखंड का गठन हुआ है तब से कुछ चंद पार्टियों ने राज्‍य को पूरी तरह से लूट लिया. लोगों ने कहा अब हमें नेता नहीं चाहिये, अब हमें एक देशभक्त फौजी चाहिए. ऐसा नेता चाहिए जो अपना घर भरने के बजाए उत्तराखंड का विकास करे, मां भारती की सेवा करे.'

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि यह निर्णय आप पार्टी ने नहीं बल्कि उत्तराखंड के लोगों ने लिया है. जब उत्तराखंड के नेता, राज्‍य को लूट रहे थे तब ये देश की रक्षा कर रहे थे. कुछ साल पहले केदारनाथ आपदा आयी थी, तब इन्‍होंने अपनी टीम से साथ केदारनाथ का नव निर्माण किया था. अब उत्तरखंड के नव निर्माण का समय है. ये देव भूमि है, यहां कई तीर्थ स्थान हैं और पूरी दुनिया से लोग यहां पूजा अर्चना करने आते हैं. पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए हम उत्तराखंड को आध्यत्मिक राजधानी बनाएंगे. अरविंद  केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी, उत्तराखंड पूरी दुनिया की आध्‍यात्‍म‍िक राजधानी होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी Drone Attack के बीच NDTV Reporter ने बताया आखों-देखा हाल
Topics mentioned in this article