राहुल गांधी की यात्रा को आसानी से इजाजत नहीं देने वाले राज्यों में सत्ता से बाहर हुई बीजेपी: अलका लांबा

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लांबा ने असम सरकार से आग्रह किया कि वह देश के पूर्व से पश्चिम तक पार्टी की यात्रा के हिस्से के रूप में राज्य में चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मंजूरी देने में समस्या पैदा न करे

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लांबा (फाइल फोटो).
गुवाहाटी:

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अलका लांबा ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन राज्यों में सत्ता गंवा दी जहां उसने ‘भारत जोड़ो यात्रा' की अनुमति देने में देरी की.‘भारत जोड़ो यात्रा' के तहत राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं ने दक्षिण से उत्तर भारत तक मार्च किया था.

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लांबा ने असम में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से आग्रह किया कि वह देश के पूर्व से पश्चिम तक पार्टी की यात्रा के हिस्से के रूप में राज्य में चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को मंजूरी देने में समस्या पैदा न करें.

गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से यात्रा की शुरुआत की और यह बृहस्पतिवार को असम में प्रवेश करने वाली है.

लांबा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम यहां हिमंता बिस्व सरमा सरकार से यात्रा के लिए आवश्यक अनुमति प्रदान करने का अनुरोध करते हैं. अगर हमें समय पर अनुमति दी जाती है, तो हम खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं... लेकिन कोई भी ताकत इसे असम में आने से नहीं रोक सकती.”

यात्रा का असम चरण आठ दिनों का होगा और पार्टी ने दावा किया कि उसे अभी तक राज्य सरकार से सभी अनुमतियां नहीं मिली हैं. उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि सरमा पर केंद्र का दबाव है. लेकिन हम उनसे कहना चाहते हैं कि हमारी यात्रा से डरें नहीं. यह भाजपा की तरह नफरत या लोगों को बांटने वाली नहीं है. यह महात्मा गांधी के आदर्शों पर आधारित प्रेम फैलाने के लिए है.”

यह पूछे जाने पर कि क्या पिछले साल सितंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच “भारत जोड़ो यात्रा” निकाले जाने पर पार्टी को अनुमति को लेकर इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था, लांबा ने दावा किया कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में तत्कालीन भाजपा सरकारों ने उलझनें पैदा की थीं और लोगों को इसमें शामिल होने से रोकने की कोशिश की थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि कैसे इन राज्यों में जनता ने तुरंत बाद हुए चुनावों में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया.”

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?
Topics mentioned in this article