ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां बताने को लेकर देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी BJP

10 दिन तक चलने वाली यह तिरंगा यात्रा 13 मई से 23 मई चलेगी. इस दौरान बीजेपी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों बताई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

BJP Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में तिरंगा यात्रा निकालेगी. 10 दिन तक चलने वाली यह तिरंगा यात्रा 13 मई से 23 मई चलेगी. इस दौरान बीजेपी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों बताई जाएगी. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोश लोगों की आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद भारतीय सेना द्वारा 7 मई को आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की गई.

मुंहतोड़ जवाब दे रही सेना

आतंकियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. पाकिस्तान द्वारा कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा धोखे से किए जा रहे हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया, जो अभी भी जारी है.

साथ ही सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच बीते दिन दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर के बाद भारत ने यह साफ कर दिया था कि यह समझौता बॉर्डर पर हो रहे सैन्य कार्रवाई को लेकर है. इससे भारत द्वारा सिंधु जल समझौता, जहाज-विमान प्रतिबंध जैसे कई कड़े प्रतिबंध पर इस समझौते का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे भाजपा के मंत्री और नेता 

13 मई से 23 मई तक 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. भाजपा का लक्ष्य ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुंचाना है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा, विनोद तावड़े, तरुण चुघ समेत अन्य लोग इस अभियान का समन्वय करेंगे. भाजपा के शीर्ष मंत्री और वरिष्ठ नेता विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा का नेतृत्व करेंगे.

ये भी पढ़ें- सेना ने पाकिस्तान में तबाही को लेकर क्यों दिया ऑस्ट्रेलिया के इन दो खौफनाक तेज गेंदबाजों का उदाहरण

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict पाकिस्तान को कितने पीछे ले गया जानें? | X- RAY Report With Manogya Loiwal