भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- कांग्रेस की भ्रष्ट राजनीति की नींव में अब दीमक लग गई

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अपने वीडियो में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- एक दिन का समस्याएं कांग्रेस हो जाएंगी और कांग्रेस समस्या हो जाएगी. इनकी भ्रष्ट राजनीति की नींव में अब दीमक लग गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह का बयान चर्चा में है.

राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम पर भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो कांग्रेस के नेताओं की खिंचाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, वो 40 सेकंड का है. इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेसी नेताओं पर जले पर नमक छिड़कने जैसा है.  उन्होंने दोनों ही दिग्गज नेताओं को यानी अशोक गहलोत और सचिन पायलट को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कांग्रेस की नींव में अब दीमग लग चुकी है. राजस्थान में इन दिनों कांग्रेस के लिए सही नहीं चल रहा है. ऐसे में भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाया है.

देखें वीडियो

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अपने वीडियो में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- एक दिन का समस्याएं कांग्रेस हो जाएंगी और कांग्रेस समस्या हो जाएगी. इनकी भ्रष्ट राजनीति की नींव में अब दीमक लग गई है. कांग्रेस के अंद कभी लोकतंत्र था ही नहीं. इन्होंने देश और पार्टी डिटेक्टरशिप से ही चलाई है. जब-जब लोकतंत्र का नाटक किया है, तब-तब कांग्रेस टूटने के कागार पर आई है, लेकिन इसके अंदर राजस्थान की जनता पिस रही है. गांव, गरीब महिलाएं, हर तरह के लोग त्रस्त हैं. दिल्ली से दौलताबाद का नाटक बंद करें और वाकई में राजस्थान को राहत देने के लिए त्यागपत्र दे दें.

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | Russia Ukraine War | Putin India Visit: मोदी-पुतिन दोस्ती...Tariff पर भारी!