राहुल गांधी के तंज पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब, कांग्रेस नेता ने कहा था 'बैकबेंचर'

ANI सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने इसके बाद कहा, "लिख कर रख लीजिए, वह कभी भी बीजेपी में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. सीएम बनने के लिए उन्हें कांग्रेस में वापस आना ही पड़ेगा." 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले साल मार्च में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress)  छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)  ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें राहुल ने अपने पूर्व मित्र को बीजेपी में 'बैकबेंचर' कहा था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, "जब मैं कांग्रेस में था, तब स्थिति अलग होती. काश! राहुल गांधी तब भी उसी तरह चिंतित होते जैसा कि वह अब हैं."

सिंधिया ने पिछले साल मार्च में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस वजह से मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और दोबारा बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी थी. सिंधिया 19 वर्षों के कांग्रेस में थे.

राहुल गांधी बोले, 'कांग्रेस में रहते हुए सीएम बन सकते थे ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया लेकिन BJP में....'

सोमवार को, राहुल गांधी ने कांग्रेस के यूथ विंग की बैठक में पार्टी के महत्व को बताते हुए  स्पष्ट रूप से अपने पुराने करीबी सहयोगी के बारे में बात की. राहुल ने कथित तौर पर कहा, "अगर वह (सिंधिया) कांग्रेस में रहे होते तो मुख्यमंत्री बन जाते, लेकिन भाजपा में बैकबेंचर बन गए हैं. सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प था. मैंने उनसे कहा था- एक दिन आप मुख्यमंत्री बन जाएंगे लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता चुन लिया."

Advertisement

ANI सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने इसके बाद कहा, "लिख कर रख लीजिए, वह कभी भी बीजेपी में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. सीएम बनने के लिए उन्हें कांग्रेस में वापस आना ही पड़ेगा." 

Advertisement

राज्यसभा में दिखी ऐसी जुगलबंदी, दिग्विजय बोले- वाह जी महाराज तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- आपका ही आशीर्वाद

बीजेपी में शामिल होने से पहले सिंधिया एक साल तक कांग्रेस में बेचैन रहे और हाशिए पर रहे. उनके करीबी सूत्रों ने दावा किया कि वह महीनों तक सोनिया गांधी या राहुल गांधी के साथ नियुक्ति पाने में असफल रहे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delimitation Politics: परिसीमन के बाद क्या Lok Sabha में उत्तर-दक्षिण States के बीच कैसा होगा अंतर?