मध्यप्रदेश में BJP सांसद ने बैगर ग्लब्स पहने साफ किया स्कूल का टॉयलेट, वीडियो वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सिंतबर) से ही राज्य में बीजेपी युवा मोर्चा ने सफाई का अभियान चलाया हुआ है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा. इसी अभियान के तहत सांसद मिश्रा वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इस स्कूल में पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश में BJP सांसद द्वारा स्कूल में टॉयलेट साफ करने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सांसद जनार्दन मिश्रा बैगर ग्लब्स पहने ही स्कूल में टॉयलेट साफ करते दिख रहे हैं. सांसद ने स्कूल के टॉयलेट को साफ करने को लेकर एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के शौचालय की सफाई की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सिंतबर) से ही राज्य में बीजेपी युवा मोर्चा ने सफाई का अभियान चलाया हुआ है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा. इसी अभियान के तहत सांसद मिश्रा वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इस स्कूल में पहुंचे थे.

Advertisement

स्कूल पहुंचने के बाद ही रीवा से सांसद मिश्रा ने देखा कि स्कूल में टॉयलेट काफी गंदे हैं. इसके बाद वो खुद उनकी सफाई में लग गए. उन्होंने इस दौरान कहा कि ये हर किसी की जिम्मेदारी है कि वो अपने आसपास साफ सफाई रखे. महात्मा गांधी की तरह ही पीएम मोदी भी इस संदेश को घर घर तक पहुंचाना चाहते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Bengal में Waqf Law के खिलाफ हो रही हिंसा का हिंदू क्यों बन रहे निशाना?
Topics mentioned in this article