कर्नाटक सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने मीडिया में दिया बयान
बेलगावी (कर्नाटक):
कर्नाटक की बेलगावी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस बीच, कर्नाटक सरकार में मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता के एस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) का बड़ा बयान सामने आया है. ईश्वरप्पा ने कहा कि पार्टी का टिकट (Ticket) किसी भी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले हिंदू (Hindu) उम्मीदवार को दिया जा सकता है, लेकिन किसी मुस्लिम (Muslim) उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जाएगा.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केएस ईश्वरप्पा ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए, "हम हिंदुओं में किसी भी समुदाय के व्यक्ति को टिकट दे सकते हैं. वह कोई भी हो सकता है- शायद लिंगायत, कुरुबा, वोक्कालिंगा या ब्राह्मण, लेकिन निश्चित रूप से मुस्लिमों को टिकट नहीं दिया जाएगा."
बता दें कि केएस ईश्वरप्पा कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री हैं.
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में पाबंदियों का चौथा राउंड शुरू | GRAP-4 Imposed