मोदी 3.0 का एक साल पूरे होने पर BJP मेगा जनसंपर्क अभियान, केंद्रीय मंत्री निकालेंगे पद यात्रा

बीजेपी ने इस अभियान के लिए खास रणनीति तैयार की है. केंद्रीय मंत्री पूरे देश में पद यात्राएं निकालेंगे, जिसमें वे हर हफ्ते दो दिन और हर दिन 20-25 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोदी सरकार के ग्यारह साल का भी पूरे देश में जोरदार जश्न मनाया जाएगा.
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल (मोदी 3.0) का पहला साल 9 जून को पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देश भर में एक बड़े जनसंपर्क अभियान की तैयारी में जुट गई है, जिसके तहत सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे, और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ रैलियों को संबोधित कर सकते हैं.

केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों की पद यात्रा

बीजेपी ने इस अभियान के लिए खास रणनीति तैयार की है. केंद्रीय मंत्री पूरे देश में पद यात्राएं निकालेंगे, जिसमें वे हर हफ्ते दो दिन और हर दिन 20-25 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे. इसी तरह, सांसद भी अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में ऐसी पद यात्राएं आयोजित करेंगे. इन यात्राओं में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे, ताकि अभियान को समर्थन और प्रभाव मिल सके.

पीएम मोदी की रैलियां भी संभावित

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ रैलियां भी आयोजित की जा सकती हैं, जिनमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अन्य नेता भी शिरकत कर सकते हैं. इन रैलियों के जरिए सरकार के कामकाज को और बड़े स्तर पर जनता के सामने लाया जाएगा. केंद्र सरकार की सफल योजनाओं, ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और जातिगत जनगणना जैसे मोदी सरकार के बड़े फैसलों के बारे में देश के लोगों को बताया जाएगा. मोदी सरकार के ग्यारह साल का भी पूरे देश में जोरदार जश्न मनाया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Naxal Encounter: जंगल में 50 घंटे चली मुठभेड़, 10 Crore के सिर की कहानी खत्म | NDTV India
Topics mentioned in this article