Delhi New Chief Minister: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी AAP की हार के बाद सबकी नजर इस बात पर है कि बीजेपी किसे दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाती है. सूत्रों के अनुसार, जानकारी मिली है कि सोमवार को दोपहर बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. इसके लिए बीजेपी आज रात या कल सुबह पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा कर सकती है. दिल्ली बीजेपी कार्यालय में ये बैठक हो सकती है.
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला किया जा चुका है. इस पर मुहर कल दोपहर बाद तीन बजे तक हो सकती है. पार्टी सभी विधायकों के सामने सदन का नेता चुनेगी.
इसके लिए विधायकों को भी सूचना दे दी गई है. हालांकि, कोई भी अभी इस बारे में कुछ बता नहीं रहा है. पर्यवेक्षकों की घोषणा के बाद ही इस पर पक्के तौर पर मुहर लगेगी.
27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार
बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में बीजेपी की कोशिश ऐसे नेता को चुनने की है, जो सभी को साथ लेकर चल सके. साथ ही जो डेवलपमेंट के काम को टॉप स्पीड से बढ़ा सके. सीएम की रेस में बीजेपी के कई नेताओं का नाम चल रहा था. अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा दिल्ली सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं. हालांकि, ये तय नहीं है कि सीएम फेस विधायकों में से ही कोई होगा या पार्टी का कोई नेता चेहरा बनेगा.