उत्तराखंड के रिसॉर्ट में हुई हत्या मामले में बीजेपी नेता का बेटा गिरफ्तार

Uttarakhand: पुलिस के अनुसार पीड़ित बीजेपी नेता के बेटे के रिसॉर्ट में नौकरी करती थी. हालांकि, पुलिस अभी तक मृतक युवती के शव को बरामद नहीं कर पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

पुलिस ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता के बेटे और उसके दो कर्माचारियों को 19 वर्षीय युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित बीजेपी नेता के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी करती थी. हालांकि, पुलिस अभी तक मृतक युवती के शव को बरामद नहीं कर पाई है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस अधिकारी से मिल रही जानकारी के अनुसार युवती बीते एक सप्ताह से लापता है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पुलकित आर्या का रिसॉर्ट उत्तराखंड के पौड़ी जिले में है. 

युवती के लापता होने की सूचना के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस के अनुसार मुख्य गिरफ्तार आरोपी हरिद्वार से बीजेपी नेता विनोद आर्या का बेटा है. विनोद आर्या राज्य सरकार में मंत्री के पद पर हैं. हालांकि, राज्य सरकार ने उन्हें कोई मंत्रालय नहीं दिया हुआ है. 

उत्तराखंड पुलिस के प्रमुख अशोक कुमार ने इस घटना को लेकर एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि जिस जगह ये रिसॉर्ट है वहां स्थानीय पुलिस नहीं है. उस इलाके में आपराधिक घटनाओं को लेकर पटवारी मामला दर्ज करता है. इस मामले में भी उसने युवती के लापता होने को लेक मामला दर्ज किया है. यह एफआईआर रिसॉर्ट के मालिक ने ही दर्ज करवाई थी. ऋषिकेश शहर से यह रिसॉर्ट करीब 10 किलोमीटर दूर है. 

कल डीएम ने ये मामला हमे ट्रांसफर किया है, और हमने 24 घंटे के भीतर ही मामले में गिरफ्तारी की है. इस पूरे मामले में रिसॉर्ट का मालिक ही मुख्य आरोपी है. उसके साथ रिजॉर्ट के दो अन्य कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है. अभी हमारी टीम इस मामले को सुलझाने में जुटी है, हम कई एंगल की जांच कर रहे हैं. 

शुक्रवार को जब इस मामलें में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो स्थानीय लोग जो इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, ने आरोपियों पर हमला कर दिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से आरोपियों को उस भीड़ से बचाया और अपने साथ लेकर गए.

घटना को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने में काफी सुस्ती दिखाई है. उनका आरोप है कि मुख्य आरोपी के पिता के बीजेपी और आरएसएस में अच्छे संपर्क हैं, जिस वजह से पुलिस काफी आराम से इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Topics mentioned in this article