BJP नेता ने मीम शेयर करने पर एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भावनाएं आहत करने का आरोप 

तथागत रॉय ने कहा, "आप ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295ए के तहत अपराध किया है, अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तथागत रॉय ने बंगाली अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई (फाइल फोटो)
कोलकाता:

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय (Tathagata Roy) ने ट्विटर पर एक मीम (Meme) साझा करने पर बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष (Saayoni Ghosh) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया कि इस मीम से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. घोष ने दावा किया है कि मीम फरवरी 2015 का है और यह उन्होंने साझा नहीं किया है बल्कि यह किसी और की शरारत है जिसने तब उनका अकाउंट हैक किया था.

तथागत रॉय ने कहा, "आप ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295ए के तहत अपराध किया है, अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें."

घोष ने ट्विटर पर कहा "ये पोस्ट फरवरी 2015 का है जो मेरे संज्ञान में लाया गया है जो बेहद अप्रिय है." उन्होंने कहा कि वह 2010 में ट्विटर पर आई थी और कुछ समय बाद उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था और बाद में उन्हें पता चला कि उनका अकांउट हैक हो गया है. उन्होंने कहा कि वह 2017 के बाद ही अपना अकाउंट वापस पा सकीं.

अभिनेत्री ने कहा, " अधिकतर पोस्ट को डिलीट कर दिया था लेकिन कुछ गैर जरूरी पोस्ट हमसे छूट गए. "

वीडियो: मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय के ट्वीट पर हंगामा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Birsa Munda Jayanti: Jamui दौरे पर PM Modi, जनजातीय गौरव दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा | Bihar
Topics mentioned in this article