पटना में बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या, तेजस्‍वी ने फिर उठाए कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल

सुरेंद्र केवट बीजेपी किसान मोर्चा के पुनपुन प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष पद पर रह चुके थे. पुलिस इस मामले में फिलहाल जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना में बीजेपी नेता की हत्या
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना में बीजेपी के पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र केवट को बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी है, आरोपियों ने चार गोलियां चलाईं.
  • घटना के बाद सुरेंद्र केवट को गंभीर हालत में पटना एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
  • पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सुरेंद्र केवट को बाइक सवार युवकों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने सुरेंद्र केवट को चार गोली मारी है. बीते कुछ दिनों में पटना में गोली मारने की दूसरी सबसे बड़ी घटना है.

सुरेंद्र केवट बीजेपी किसान मोर्चा के पुनपुन प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष पद पर रह चुके थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हत्या की खबर मिलते ही फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल रविदास और पूर्व मंत्री श्याम रजक एम्स पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की.

घटना की जानकारी मिलते ही पीपरा थानाध्यक्ष व मसौढ़ी के डीएसपी कन्हैया प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और FSL टीम से फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.गांव और आसपास के क्षेत्रों में घटना के बाद से तनाव और भय का माहौल है. बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है.

आपको बता दें कि पटना में बीते कुछ दिनों में हुई ये कोई पहली हत्या नहीं है. सुरेंद्र केवट से पहले राज्य के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोपाल खेमका को उनके घर के बाहर ही गोली मारी गई थी. बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं सिर्फ पटना तक ही सीमित नहीं है. पटना के अलावा सीतामढ़ी, गया, नवादा, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में बीते कुछ दिनों में सेरआम गोली मारने की कई घटनाएं सामने आई हैं. राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. 

तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या!क्या कहे किससे कहे? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं? CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Potholes: गड्ढे में डॉक्टर की मौत..जिम्मेदार कौन? | Weather | NDTV India | Monsoon
Topics mentioned in this article