कौन हैं विवादित टिप्पणी मामले में सस्‍पेंड BJP नेता नुपुर शर्मा, लड़ चुकी हैं केजरीवाल के खिलाफ चुनाव..

नुपुर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट हैं और उन्‍होंने लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (LSE) से वर्ष 2011 में LLM (Master of Laws) की पढ़ाई पूरी की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कॉलेज के समय से ही नुपुर शर्मा राजनीति में सक्रिय रही हैं.
नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने अपनी प्रवक्‍ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को सस्‍पेंड कर दिया है. पिछले सप्‍ताह एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्‍मद पर उनकी कथित टिप्‍पणी को लेकर विवाद छिड़ा था. कमेंट को लेकर खाड़ी देशों में भी काफी नाराजगी देखने को मिली है. नूपुर ने बाद में बिना किसी शर्त के अपने विवादित बयान को वापस ले लिया है. ट्विटर पर अपने संदेश में उन्‍होंने लिखा कि किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका कभी कोई इरादा नहीं था. एनडीटीवी, नुपुर शर्मा की उस टिप्‍पणी का फिर से उल्‍लेख नहीं कर रहा है क्‍योंकि वह बेहद 'आक्रामक' है.  

कौन हैं नुपर शर्मा 
नुपुर के  LinkedIn के प्रोफाइल (Nupur Sharma Profile) के अनुसार, वे पेशे से वकील और प्रमुख बीजेपी नेता हैं. वे दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट हैं और उन्‍होंने लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (LSE) से वर्ष 2011 में LLM (Master of Laws) की पढ़ाई पूरी की. कॉलेज के समय से ही नुपुर राजनीति में सक्रिय रही हैं. LinkedIn के प्रोफाइल के अनुसार, वे जुलाई 2009 से जून 2010 तक उन्‍होंने "टीच फॉर इंडिया (Teach For India)" के लिए एंबेसडर के तौर पर काम किया. 

सियासी करियर
ऑस्‍ट्रेलिया-एशिया यूथ डायलॉग (Australia-India Youth Dialogue) के अनुसार, नुपुर का राजनीतिक करियर 2008 में शुरू हुआ जब वे दिल्‍ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट यूनियन (DUSU)की अध्‍यक्ष चुनी गईं. बीजेपी के यूथ विंग के लिए भी वे काम कर चुकी हैं. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ा था चुनाव 
नुपुर ने वर्ष 2015 के दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्‍ली सीट से चुनाव लड़ा था हालांकि चुनाव में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

विवादित टिप्‍पणी 
नुपुर की टिप्‍पणी को लेकर उत्‍तर प्रदेश में कानपुर में हिंसा भड़कने के बाद बीजपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की. कानपुर में हुई हिंसा में 40 से अधिक लोग घायल हुए, हिंसा मामले में 1500 से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है. सऊदी अरब, कतर, बहरीन और ईरान जैसे देशों ने इस टिप्‍पणी की कड़े शब्‍दों में आलोचना की है. कतर और बहरीन ने भारतीय दूत को तलब कर इस मामले में अपनी नाराजगी जताई. हालांकि इन देशों ने बीजेपी की ओर से नुपुर के खिलाफ की गई कार्रवाई का स्‍वागत किया है. 

Advertisement

भारत सरकार ने इन टिप्‍पणियों को "अनुचित" और "संकीर्ण मानसिकता वाली" करार दिया है. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "नई दिल्ली सभी धर्मों के प्रति सर्वोच्च सम्मान का भाव रखती है." उन्‍होंने कहा, ‘‘कुछ व्यक्तियों द्वारा एक पूजनीय हस्ती के खिलाफ आक्रामक ट्वीट एवं अमर्यादित टिप्पणी की गई. ये टिप्पणियां किसी भी रूप में भारत सरकार के विचारों को प्रदर्शित नहीं करती हैं.''उन्होंने कहा कि संबंधित निकायों द्वारा इन लोगों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "'जब हिंदुत्व पर संकट आता है, मुंह में नमक का ढेला लेकर चुप बैठ जाते हैं', BJP पर शिवसेना का प्रहार
* 'BJP के नफरत भरे भाषणों के लिए देश क्यों मांगे माफी?': पैगंबर विवाद पर तेलंगाना के मंत्री KTR
* "सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के गांव से की तीसरी गिरफ्तारी

कानपुर हिंसा मामले में 30 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'
Topics mentioned in this article