केजरीवाल जी, पेट्रोल-डीजल पर VAT घटाओ, दिल्ली की समस्याओं पर ध्यान देना शुरू करो : BJP नेता मनोज तिवारी का तंज

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

Advertisement
Read Time: 5 mins
मनोज तिवारी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली सरकार को घेरा
नई दिल्ली:

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ( Manoj Tiwari) ने एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर तिवारी ने तंज किया कि पेट्रोल पंपों पर बिक्री 70 प्रतिशत तक कम हो गई है. दिल्ली सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगे वैट को कम करे. साथ ही यहां की समस्याओं पर ध्यान दे. 

उन्होंने इस संबंध में ट्विटर पर सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है ' सीएम अरविंद केजरीवाल जी, दिल्ली के पेट्रोल पंप पर बिक्री 70 प्रतिशत कम हो गई है. कृपया पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करें और दिल्ली की समस्याओं पर ध्यान देना शुरू करें...और आपने तो वायदा किया था कि दिल्ली में एनसीआर से सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल...खैर आप वादा तोड़ते रहते हैं.'

Petrol, Diesel Price : कच्चे तेल के दाम उछले, यहां पेट्रोल-डीजल के दामों में 8 दिनों से कोई बदलाव नहीं

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा और आप ( आम आदमी पार्टी) के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं. एक ओर जहां आप के नेता केंद्र सरकार से कीमतों को कम करने की बात कहते हैं. वहीं भाजपा के नेता दिल्ली सरकार से पेट्रोल और डीजल पर लगे वैट को कम करने की बात करते हैं. 

सवेरा इंडियाः पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने से केंद्र की कमाई में इस साल आएगी 65 हजार करोड़ की कमी

Featured Video Of The Day
PM Modi Speech In Parliament: मोदी ने ये 3 कहानियां सुनाकर सारे सवालों का जवाब दे दिया
Topics mentioned in this article