मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में BJP नेता डॉक्टर अलका राय और शेषनाथ राय गिरफ्तार, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में आज बाराबंकी पुलिस ने बीजेपी नेता डॉ अलका राय और उनके भाई एसएन राय को हिरासत में लेकर बाराबंकी के लिए रवाना हुई. दरअसल अलका राय और उनके भाई पर मुख़्तार अंसारी को एंबुलेंस के जरिए मुहैया कराया जाने का आरोप लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में बड़ी कार्रवाई.
मऊ:

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में बीजेपी नेता डॉ. अलका राय को बाराबंकी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. उनके भाई और हॉस्पिटल के प्रबंधक एसएन राय को मऊ पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने अंसारी और 12 अन्य के खिलाफ जेल से पंजाब की अदालत तक जाने के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल करने के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

इसी मामले में डॉ. अलका और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस दोनों आरोपियों अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय को मऊ से बाराबंकी ले गई. यह मामला राय द्वारा मुख्तार अंसारी को एक एम्बुलेंस सुविधा प्रदान करने से संबंधित है, जब वह पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था. आपको बता दें कि अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद है.

VIDEO: यूपी में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानें-किसे मिला कौन सा मंत्रालय

Featured Video Of The Day
NDTV Good Times के Concert में Singer Qazi Touqeer ने Kashmir के Youth को दिया ये मैसेज