आखिरकार, BJP आलाकमान ने नीतीश कुमार को दिलाया भरोसा, उनकी कुर्सी को नहीं है फिलहाल कोई 'खतरा'

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बारे में बताया जा रहा है कि वो अब वैसी ही भूमिका अदा करेंगे जो दिवंगत अरुण जेटली नीतीश और भाजपा के बीच कर रहे थे. अरुण जेटली लंबे समय तक संकटमोचक की भूमिका इनके बीच निभा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
धर्मेंद्र प्रधान और नीतीश कुमार की मुलाक़ात के बारे में बिहार भाजपा के नेताओं को भनक तक नहीं थी,
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. नीतीश, बिहार के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से खफा रहते हैं. क्योंकि उनके खिलाफ वो चाहे भाजपा के मंत्री हो या विधायक उनके बयानबाज़ी पर उनकी मौन सहमति होती है. लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने अब नीतीश की नाराज़गी दूर करने का फ़ैसला किया है और इस दिशा में उन्होंने अब नीतीश और भाजपा के बीच तालमेल और समन्वय का ज़िम्मा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंप दिया है. 

पार्टी के शीर्ष नेताओं खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ये ज़िम्मा मिलने के बाद शुक्रवार शाम ना केवल धर्मेंद्र प्रधान पटना आए बल्कि उन्होंने क़रीब डेढ़ घंटे से अधिक नीतीश कुमार से अकेले में सभी बिंदुओ पर बातचीत की. नीतीश ने उस बैठक के दौरान अपनी मन की बात कही और प्रधान ने न केवल उन्हें सुना बल्कि अलग-अलग मुद्दों पर पार्टी के स्टैंड की जानकारी दी. इस बैठक की ख़ास बात यह रही कि इसे आधिकारिक जामा पहनाने के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को भी बुलाया गया और विभाग से संबंधित कुछ मुद्दों पर रायशुमारी हुई. फिर नीतीश कुमार और धर्मेंद्र प्रधान को राजकीय अथितिशाला तक छोड़ने भी गए. जहां मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी थे और फिर वहां विधिवत आधिकारिक बैठक की फोटोग्राफी भी हुई. 

ये भी पढ़ें- 'मेरे पति को पता ही नहीं चला, उसे मारने वाला मेरा भाई था' : बिलखती हुई बोली 21 साल की सुल्ताना

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, प्रधान की इस मुलाक़ात और यात्रा के बारे में बिहार भाजपा के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं को भनक तक नहीं लगी और बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तो शुक्रवार सुबह जब प्रधान दिल्ली जाने लगे तो उनसे मुलाक़ात की. दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी गुरुवार को कहीं नहीं उपस्थित थे. नीतीश इन दोनों उप मुख्यमंत्री से भी कभी सहज नहीं रहे और उनका मानना है कि सुशील मोदी का ना होना इस सरकार के लिए सबसे अधिक परेशानी का कारण है. आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल हो तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

Advertisement

लेकिन धर्मेंद्र प्रधान के बारे में बताया जा रहा है कि वो अब वैसी ही भूमिका अदा करेंगे जो दिवंगत अरुण जेटली नीतीश और भाजपा के बीच एक लंबे समय तक संकटमोचक की भूमिका निभाते थे. हालांकि, प्रधान के आने से नीतीश और उनके पार्टी के लोग इसलिए राहत की सांस लेंगे क्योंकि जब वो बिहार के प्रभारी थे. तो गठबंधन में कोई ख़ास तनाव कभी नहीं देखने को मिला. लेकिन भूपेन्द्र यादव के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को मुख्य मंत्री बनाने की मुहिम को निश्चित रूप से एक बड़ा झटका लगा है.

Advertisement

देखना है कि नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोले रखने वाले भाजपा के विधायक अब कैसे शांत होते हैं. माना जा रहा है कि भाजपा आलाकमान फिलहाल किसी भी हालत में सहयोगी के रूप में नीतीश को खोना नहीं चाहती और हाल के दिन में नीतीश के राष्ट्रीय जनता दल से बढ़ते नज़दीकी सम्बंध से चिंतित भी थी.

Advertisement

VIDEO: BJP के तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News